उत्तर प्रदेश

देवरिया में जेमिनी सर्कस का हुआ शुभारंभ, कलाकारों के हैरतअंगेज कला को देख स्तब्ध हुए दर्शक

देवरिया। शनिवार को प्रसिद्ध, जेमिनी सर्कस का शुभारंभ चीनी मिल के मैदान पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया गया। सर्कस के मैनेजर कृष्णन दास के साथ शहर के गणमान्य एवं बुद्धिजीवी गण आदि मौजूद रहे।
कृष्णन दास के अनुसार कई वर्षो के बाद लोगों को सर्कस के माध्यम से मनोरंजन देखने को मिला है । सर्कस में अफ्रीकी एवं रूसी कलाकार के हैरतअंगेज कारनामे, जैसे मोटरसाइकिल ग्लोब, फ्लाइंग ट्रैफिक, रिंग डांस, ऐरोबाटिक, स्कैट्स रोलिंग,फायर डांस साइकिल रे, जोकर के द्वारा हास्य कला का प्रदर्शन किया गया जो अब तक का एक अनोखा रहा है। रूसी और अफ़्रीकन कलाकार के जिमनास्टिक का प्रदर्शन देवरिया वासियों को दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर कर दिया |
लोगों के जेहन में सर्कस का नाम आते ही लोग बचपन के यादों में कुछ पल के लिए खो जाते हैं और एक अलग ही मनोरंजन को महसूस करते हैं। अब तक देश में कुछ वर्षों तक 300 सर्कस थे परंतु सरकार द्वारा जानवरों के प्रदर्शन पर प्रतिबंध के कारण देश में कुछ ही सर्कस बचे हैं। इतने प्रतिबंध के बाद सर्कस का निरंतर संचालित करना अत्याधिक कठिन होता जा रहा है जिस कारण भारत में चंद सर्कस काम कर रहे हैं । ऐसे में जैमिनी सर्कस कलाकारों की प्रतिभा और हमारी कला संस्कृति को जीवंत रखी हुई है। आयोजक ने बताया कि मोबाइल और टीवी के माध्यम से मनोरंजन प्राप्त करने वाले परिवार से अपील है की बच्चों को अपनी पुरानी संस्कृति से अवगत कराए। बढ़ती प्रतिबद्धता के कारण हो सके कुछ साल बाद सर्कस का यह आयोजन आखिरी हो। आयोजक ने बताया सर्कस का प्रतिदिन तीन शो की जाएगी
मैनेजर कृष्णन दास ने बताया की सर्कस के माध्यम से मनोरंजन का लुफ्त हर वर्ग उठा सके इसलिए सभी आय वर्गों का ध्यान रखा गया है । टिकट दर तीन श्रेणी में है जो क्रमशः 100, 200 और 300है उन्होंने बताया की जेमिनी सर्कस वर्षों पुराना है जो की कलाकारों की कला को आज भी जिन्दा रखा है। वही उन्होंने कहा की लगभग 35 कलाकारों की पूरी टीम है। जो की एक से बढ़कर एक करतब दिखाकर लोगों का मनोरंजन करेंगे।
TFOI Web Team

Share
Published by
TFOI Web Team