उत्तर प्रदेश

देवरिया में एक बार फिर अपना रंग जमाने आया जेमिनी सर्कस

27 जुलाई को होगा देवरिया के चीनी मिल ग्राउंड पर शुभारंभ 

देवरिया | देश में लगभग 95फीसदी सर्कस खत्म हो चुके हैं. महज 5 फीसदी जिंदा हैं तो सिर्फ सर्कस चलाने वाले कलाकारों व कुछ ऐसे अभिभावकों की बदौलत जो अपने बच्चों को सर्कस से आज भी जोड़े रखना चाहते हैं. जिस तरह से इसका क्रेज कम हो रहा है उसे देखकर लग रहा है कि आने वाले समय में सर्कस केवल बातों और किताबों में ही सिमट कर रह जाएगा , इसलिए जिले के लोगों से अपील करते हुए जैमिनी सर्कस के मैनेजर कृष्णन दास ने कहा कि शहर के चीनी मिल के मैदान में हर रोज तीन शो में यह सर्कस दिखाया जा रहा है. अपने बच्चों को सर्कस दिखाकर यादगार पलों को जीने का मौका दें तथा इस कला को भी जीवित रखने में सहयोग करें. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सर्कस देखने के बाद लोगों को भी इसके बारे में अवश्य बताएं ताकि इस कला को जीवित रखा जा सके.उन्होंने आगे बताया कि इसमें भारत के अलावा अफ्रीका महाद्वीप के घाना, नाइजीरिया, रूस तक के 30 कलाकार शामिल है. 2 घंटे मिनट का यह पूरा शो आपको हैरतअंगेज कारनामों से दांतों तले उंगलियां दबाने पर मजबूर कर देगा. इस शो को देखने के लिए आपको चीनी मिल के मैदान आना होगा, शो का टिकट काउंटर से ही मिल जाएगा जेमिनी सर्कस के मैनेजर बताते हैं कि वह लोग पिछले कई सालों से प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में जाकर सर्कस दिखाने का काम कर रहे हैं. उसी कड़ी में इस वर्ष वह लोग देवरिया पहुंचे हैं. यहां पर रोजाना 3 शो का आयोजन किया जा रहा है. 

कृष्णन दास ने बताया की सर्कस में करतब दिखाने वाले किसी कलाकार से कम नहीं होते. क्योंकि किसी को हंसाना और मनोरंजन करना भी एक बड़ी कला है. लोगों को इस कला की कद्र करनी चाहिए और सर्कस देखने आना चाहिए. उन्होंने बताया कि इस बार 30 कलाकार यहां परफॉर्म कर रहे है जिसमे लगभग 10 विदेशी कलाकार हैं. इनमें जिमनास्टिक, रिंग डांस, हवाई झूला और अन्य आर्टिस्ट परफॉर्म कर रहे हैं.

The face of Deoria Tfoi

Share
Published by
The face of Deoria Tfoi