उत्तर प्रदेश

भूगोल की प्रयोगात्मक परीक्षा संपन्न !

बरहज। देवरिया  बरहज स्थानीय बी आर डी बी डी पी जी कॉलेज, आश्रम बरहज, देवरिया के भूगोल विभाग में बीए भाग तीन भूगोल की प्रयोगात्मक परीक्षा संपन्न हुई। जिसमें 182 छात्र छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुए। विदित हो कि बीए भाग तीन भूगोल प्रयोगात्मक की परीक्षा लंबे समय से विवादों में घिरा रहा, जिसका पटाक्षेप विश्वविद्यालय द्वारा वह्यय परीक्षक एवं आंतरिक परीक्षक दोनों बाहर से नियुक्त कर महाविद्यालय में यह परीक्षा संपन्न कराई गई। जहां आंतरिक परीक्षा के रूप में डॉ. राजकुमार गुप्ता एवं वह्यय परीक्षा के रूप में श्री उदयभान मद्धेशिया को विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रण द्वारा नियुक्त किया गया था आप दोनों लोगों के देखरेख में एवं प्राचार्य के मार्गदर्शन में परीक्षा सकुशल संपन्न हुई। परीक्षा में भूगोल विभाग के डॉ विनय तिवारी डॉ सुनील श्रीवास्तव डॉ शैलेंद्र प्रताप सिंह एवं भूगोल लैव सहायक प्रदीप शुक्ला ने परीक्षा में सहयोग किया इसी के साथ बीए भाग दो भूगोल की भी प्रयोगात्मक परीक्षा संपन्न कराई गई।

कैसे हो इलाज जब अस्पताल पड़े बीमार

बरहज तहसील के अधिवक्ताओं ने उपनिबंधन के कार्यालय में जड़ा ताला !

Basant Mishra