छात्रा एवं मोतिहारी के दो छात्र की वाराणसी गंगा नदी में डूबने से हुई मौत

Updated: 27/08/2024 at 4:28 PM
1001409277-11

एक को बचाने गए दो छात्रों ने भी गंवाई जान, सबके शव बरामद

शहर रक्सौल के नागा रोड निवासी स्व. सीताराम सिंह की पौत्री एवं सोनू सिंह की पुत्री और जिला मुख्यालय मोतिहारी के चांदमारी चौक के दो युवक सहित कुल 3 की वाराणसी के सामने घाट क्षेत्र में गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई है।

जिसकी सूचना पाकर पहुंची लंका थाने की पुलिस ने जल पुलिस और एनडीआरएफ के गोताखोरों की मदद से पहले एक युवक का शव बरामद कर लिया था , जबकि श्री सिंह की पुत्री एवं पुत्र की तलाश जारी रखा । बाद में एनडीआरफ के प्रयास से अन्य के भी शव बरामद कर लिया,

लंका थाने की पुलिस को शनिवार की देर रात लगभग 2:30 बजे सूचना मिली कि तीन लोग सामने घाट क्षेत्र में गंगा में डूब गए हैं। सूचना के आधार पर लंका थानाध्यक्ष शिवाकांत मिश्र फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तो पता लगा कि बिहार के मोतिहारी का रहने वाला एलएलबी प्रथम वर्ष का 21 वर्षीय छात्र वैभव, स्नातक का 21 वर्षीय छात्र ऋषि एवं फिजियोथेरेपी की पढ़ाई करने वाली 19 वर्षीया सोना गंगा में डूब गए हैं। इस संबंध में एक छात्र रीशू ने बताया कि रविवार की सुबह 7 बजे हम लोगों की ट्रेन थी। हम लोग अपने एक दोस्त से मिलने आए थे। नींद न लग जाए, इसके लिए हम लोग टहलने चले गए। अनियंत्रित होने के कारण पहले सोना गंगा में गिर गई और वहां मौजूद उसको बचाने के चक्कर में वैभव और ऋषि ने छलांग लगा दी, जिसके कारण वे भी डूब गए। बाद में पुलिस ने गोताखोरों की मदद से वैभव के शव को तो बरामद कर लिया, परन्तु ऋषि और सोना की शव अब तक बरामद नहीं हो सका था , जिनकी तलाश जारी रखा ।

वहीं घटना के बाद पुलिस ने हादसे के संबंध में दोनों छात्रों और छात्रा के परिजनों को सूचना दे दिया था । जानकारी के मुताबिक सोना किसी परीक्षा को देने के लिए वाराणसी गई हुई थी। इधर घटना के बाद सोनू सिंह के घर में कोहराम मचा हुआ है, सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, पड़ोसी लोग भी इस दुखद घटना से पूरी तरह स्तब्ध हैं, सांत्वना देने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है। एक होनहार बेटी के जाने से सभी दुःखी हैं।

First Published on: 27/08/2024 at 4:28 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में उत्तर प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India