बांसी । गोल्हौरा थाना क्षेत्र के गोल्हौरा चौराहे पर एक किराना की दुकान में आग लगाने के प्रयास में पुलिस ने सोमवार को एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपित पुरुषोत्तम उर्फ डब्लू थाना क्षेत्र के ही ग्राम सोनफेरवा बुजुर्ग का निवासी है।
गोल्हौरा चौराहे पर अभिषेक मौर्य अपने आवास में ही किराना की दुकान चलाते हैं। रात्रि तीन बजे के करीब छठ पूजन के लिए घर से निकल रहे पड़ोसी ने दुकान के सामने लगी पन्नी को जलते देखा तो सूचना तुरंत घर के अंदर हो रहे दुकान स्वामी को दिया। वह तथा पड़ोसी मिलकर आग पर तत्काल काबू पा गए जिससे नुकशान नहीं हो सका। उक्त घटना दुकान के सामने में लगे सीसी कैमरे में कैद हो गई। उसमें आग लगा कर भागते आरोपित का चेहरा स्पष्ट हो गया, जिसपर दुकान स्वामी ने नामजद तहरीर दे दिया। सुबह पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष अजय नाथ कन्नौजिया का कहना था कि सीसी कैमरे में कैद फुटेज से आरोपित पहचान में आ गया और पकड़ लिया गया।