उत्तर प्रदेश

पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करे सरकार: सत्यप्रकाश पाण्डेय

 कार्ड सुविधा के नाम पर दोहरी नीति अपना रही सरकार — प्रदीप चौरसिया — चौरी चौरा गोरखपुर ।

पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई चौरी चौरा का टप्पू भैया के कार्यालय पर आयोजित पत्रकार बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय संयोजक सत्य प्रकाश पांडे ने कहा कि सरकार पत्रकारों के साथ दोहरी नीति अपना रही है एक तरफ मान्यता प्राप्त पत्रकारों को आयुष्मान कार्ड का लाभ देने के लिए लॉलीपॉप दिखा रही है वहीं दूसरी तरफ गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों के साथ दोहरी नीति अपना रही है। आगे कहा कि सरकार दूसरे तरफ प्रदेश की पत्रकारों को फूट डालो और राज करो की नीति अपना रही है । राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप चौरसिया ने कहा कि सरकार को अभिलंब सदन में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाकर के लागू कर देना चाहिए । सही अर्थों में पत्रकार को सही हितैसी बन सकती है। उन्होंने आगे कहा कि आयुष्मान कार्ड के नाम पर मान्यता प्राप्त पत्रकार और गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों के बीच में विभेद पैदा किया जा रहा है जो उचित नहीं है। पत्रकार एसोसिएशन संघर्ष करने के लिए तैयार है बैठक को डॉक्टर जमीर अंसारी, सुनील कुमार यादव, चंद्र प्रकाश शुक्ला, संजय मद्धेशिया, ने संबोधित किया । जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार गौड़ ने कार्यक्रम की अध्यक्षता किया कार्यक्रम के दौरान वर्ष 2023 की पत्रकार साथियों का परिचय पत्र वितरण कार्यक्रम भी संपन्न हुआ। इस दौरान.रत्नेश कुमार चौरसिया , पंकज पटवा ,बैजनाथ यादव, केश्वर कुमार ,मनीष चतुर्वेदी, तहसील अध्यक्ष चौरी चौरा विनय कुमार दुबे, मौजूद रहे।संचालन सत्येंद्र यादव ने किया।

Pradeep Kumar Maurya

Share
Published by
Pradeep Kumar Maurya