देवरिया जिले में पौधारोपण का महाअभियान

Updated: 20/07/2024 at 3:05 PM
Grand campaign of tree plantation in Deoria district

32 लाख से ऊपर किया गया पौधोरोपण

देवरिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा एक दिन में प्रदेश में 36.50 करोड़ पौधरोपण महाअभियान का शुभारंभ किया हैं उनके निर्देश पर आज वृक्षारोपण महाअभियान के अंतर्गत बैकुंठपुर मुक्तिधाम पर वृक्षारोपण किया गया, अधिकारीगण व जनप्रतिनिधियों ने इस महाअभियान की शुभारंभ पूजा अर्चन करते हुए पौधारोपण कियें, जिला अधिकारी दिव्या मित्तल ने कहां ‘एक पेड़ मां के नाम’ पर पेड़ लगाएं साथ ही उन्होंने कहा पेड़ लगाना एक सरल लेकिन शक्तिशाली कार्य है जिसका हमारे पर्यावरण पर गहरा प्रभाव पड़ता है।

पेड़ हमें स्वच्छ हवा, जल संरक्षण, और वन्य जीवन का समर्थन प्रदान करते हैं। ये जलवायु परिवर्तन से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, क्योंकि ये कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करके ऑक्सीजन छोड़ते हैं। पेड़ लगाकर हम न केवल अपने परिवार व समाज का सम्मान कर रहे हैं बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बेहतर भविष्य भी सुनिश्चित कर रहे हैं। सदर विधायक सलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को महज अपनी लोग ड्यूटी न समझ कर इसे एक सामाजिक दायित्व व जिम्मेवारी भी समझें,इसके साथ-साथ लोगो को पर्यावरण संरक्षण की समय समय पर शपथ भी दिलाई जानी चाहिए,जिसका लोगों के मानसिक पटल पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता रहें।

उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण का महत्व गुरुवाणी, वेद और गीता में भी है, जो कि यह संदेश देता है कि हमें पर्यावरण को बचाने के लिए अपना हरसंभव सहयोग देना होगा साथ ही उन्होंने लोगों से ‘एक पेड़ मां के नाम’ से लगाने की अपील भी की।इस अवसर पर देवरिया जिलाअधिकारी दिव्या मित्तल , सदर विधायक सलभ मणि त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय, विधायक सुरेंद्र चौरसिया सहित बड़ी संख्या में पर्यावरण प्रेमी एंव भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

First Published on: 20/07/2024 at 3:05 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में उत्तर प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India