उत्तर प्रदेश

गायत्री महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा हेतु निकल गई भव्य कलश यात्रा

पुनीत कुमार पांडेय की रिपोर्ट

भाटपार रानी,देवरिया। क्षेत्र के सोहगरा धाम शिव मंदिर पर पांच दिवसीय गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञा पुराण कथा हेतु बृहस्पतिवार को भव्य कलश यात्रा शिव मंदिर से निकाली गई। कलश यात्रा में सोहगरा, महूजा, अमरीचक,खरवनिया आदि गांवों से हजारों नर – नारियों एवं युवकों व  – युवतियों ने भाग लिया ।कलश यात्रा सोहगरा धाम शिव मंदिर से आरंभ होकर सोहगरा,महूजा, खरबानिया होते छोटी गंडक नदी के खरवनिया घाट पर पहुंची ।

नदी में कलश में जल भरने के बाद पुनः कलश यात्रा मंदिर परिसर में स्थित यज्ञ मंडप पर आकर समाप्त हो गई। यज्ञ में श्रद्धालु हर हर महादेव, विश्व का कल्याण हो, धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो आदि नारे लग रहे थे। कलश यात्रा में जजमान जयप्रकाश जायसवाल, पवन जायसवाल, सोहगरा मंदिर के पुजारी ललन मिश्रा, रघुनाथ मिश्रा, प्रभु शंकर, गुलाब कुशवाहा, परमानंद शर्मा, सुभाष सिंह, महंथ यादव, जितेंद्र गुप्ता, रंजीत मद्धेशिया,मनोज सिंह,तारकेश्वर पांडेय आदि सम्मिलित रहे।

Bhagavan Upadhyay

Share
Published by
Bhagavan Upadhyay