देवरिया। जनपद के नगरपंचायत तरकुलवा में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही के नेतृत्व में एक तिरंगा यात्रा निकाली गई । यह तिरंगा यात्रा तरकुलवा कस्बे से प्रारंभ हुआ और शहीद रामचंद्र इंटरमीडिएट कॉलेज बसंतपुर धूसी के प्रांगण में संपन्न हुई । इस तिरंगा यात्रा में तरकुलवा अंचल के कई विद्यालयों के बच्चे, ग्राम प्रधानगण क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, तरकुलवा के नगर पंचायत अध्यक्ष जनार्दन कुशवाहा, ब्लॉक प्रमुख तरकुलवा राम आशीष गुप्ता,जीवन पति त्रिपाठी , डॉ जितेंद्र प्रताप राव आदि शामिल रहे । शहीद रामचंद्र इंटरमीडिएट कॉलेज बसंतपुर धूसी के प्रेरणा मंच से विद्यालय के बच्चों शिक्षकों और अभिभावकों तथा जन सामान्य को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाना है और भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाएं जन सरोकारों से जुड़ी हैं और लगातार इसका लाभ जन सामान्य को मिल रहा है उन्होंने शहीद रामचंद्र के बलिदान को याद किया और उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की ।
डेंगू से बचाव के लिए करें जागरूक- डीएम
पर्यावरण के प्रति अपने अटूट प्रेम को दर्शाते हुए उनके द्वारा विद्यालय परिसर में दशहरी आम का एक पौधा भी लगाया गया । इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय व्यवस्था के प्रति संतोष व्यक्त किया। मंत्री सूर्य प्रताप शाही के द्वारा प्रधानाचार्य डॉ. स्वतंत्र यादव के कुशल नेतृत्व में विद्यालय संचालन को उन्मुक्त कंठ से सराहा गया और उन्होंने भरोसा दिलाया कि विद्यालय की बुनियादी समस्याओं के समाधान हेतु वे हर संभव प्रयास करेंगे । उन्होंने विद्यालय को उत्तम कोटि की संज्ञा दी । इस दौरान बसंतपुर धूसी की छात्रा आलेखी दूबे द्वारा प्रस्तुत राष्ट्रगीत पर प्रसन्न होकर मंत्री सूर्य प्रताप शाही द्वारा ₹3000 का पुरस्कार तथा बालिकाओं के एक समूह राष्ट्रगीत पर ₹3000 का पुरस्कार प्रदान कर बच्चों का हौसला बढ़ाया । उनके द्वारा इस प्रकार किए गए बच्चों के उत्साहवर्धन की चर्चा सबकी जुबां पर थी ।