बरहज
आज सरकार के मंशा के अनुरूप हो रहे निपुण एसेसमेंट परीक्षा का हाल जानने जब टीम बरहज नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय जय नगर no-2 पर पहुंची तो विद्यालय के साफ सफाई और शांति वातावरण से मन मंत्र मुग्ध हो गया विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं प्राथमिक शिक्षक संघ के नगर अध्यक्ष श्री जय नारायण त्रिपाठी प्रिंस परीक्षा की शुचिता के लिए शानदार व्यवस्था किए थे बच्चे दूर दूर बैठे थे एवं अपने OMR सीट पर गोला बना रहे थे विद्यालय में हो रही परीक्षा को देखने बरहज के खाद्य पूर्ति निरीक्षक ने भी विद्यालय के प्रति काफी सराहना किए वहीं डायट रामपुर कारखाना से आए टीम ने भी काफी प्रसंसा किये
- Advertisement -
विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री त्रिपाठी ने बताया कि सभी स्टाफ के सहयोग से बहुत ही शानदार परीक्षा हो रहा है
विद्यालय में शिक्षामित्र श्रीमती आशा देवी,श्रीमती मंजू देवी,श्रीमती आशा यादव,श्री अर्चना त्रिपाठी
एवं विद्यालय के प्रबंध समिति अध्यक्ष श्री अवधेश मालवीय जी भी उपस्थित रहे