उत्तर प्रदेश

अमरनाथ यात्रा के लिए 101 भक्तों का जत्था रवाना

जय बाबा अमर नाथ बर्फानी सेवा समित सुतदट्टी बाजार, जौनपुर बैनर तले 101 भक्तों का जत्था अमरनाथ यात्रा पर – बेगम पूरा ट्रेन से दिनांक 9.7.2023 को रवाना हुआ।

समिति के सेवादार/ भक्त अजयवर्मा अजय जी ने बताया कि बाबा अमरनाथ जी की यात्रा पर समिति का पहला जत्था दिनांक 3. 7. 23 को रवाना हुआ था। दूसरा जत्था आज रवाना हुआ है। जत्थे का नेतृत्व तीर्थ राज गुप्ता कर रहे है। यात्रा में डा० सी एल० विश्वकर्मा, रुकमणी गुप्ता , तीर्थ राज गुप्ता अन्य महिलाएं ,पुरुष एवं बच्चे शामिल हुए । स्टेशन पर पहुंचाने वाले लोगो में नगर भाजपा दक्षिणी मंत्री दीपक मिश्रा दीपू, विशाल गुप्ता ,भारत गुप्ता ,देवी गुप्ता संजय गुप्ता ,सुधीर साहू,अशोक बम, संजय ,इत्यादि लोग पहुंच थे।

प्रेस क्लब मोहम्मदी की मासिक बैठक पालिका सभागार में हुई संपन्न

AddThis Website Tools
Shivom Dixit

Share
Published by
Shivom Dixit