उत्तर प्रदेश

गुरू को सदैव अपने गुरुत्व का ध्यान रखना चाहिए – प्रो.शम्भुनाथ तिवारी

बरहज।  बरहज स्थानीय बाबा राघव दास भगवानदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय आश्रम में शिक्षक दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई। ‘वर्तमान परिप्रेक्ष्य में शिक्षकों की बढ़ती भूमिका’ विषय पर आयोजित इस विचार गोष्ठी में मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर शंभू नाथ तिवारी ने संबोधित करते हुए कहा कि परिवर्तन प्रकृति का शाश्वत नियम है। गुरु अपना गुरुत्व सिद्ध करे तो शिष्य भी शिष्यत्व सिद्ध करेंगे। इसलिए गुरु को सदैव अपने गुरुत्व का भान रहना चाहिए। डॉ. अजय कुमार मिश्रा ने कहा कि शिक्षक छात्रों में आचरण का विकास करता है। समय अनुरूप हम क्या दे सकते हैं इस पर हमारी महत्वपूर्ण भूमिका हो जाती है। डॉ. अमरेश त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षक वह है जो एक व्यक्ति को व्यक्तित्व के रूप में बदल दे। डॉ. सूरज प्रकाश गुप्ता ने कहा कि हमें डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के व्यक्तित्व का अनुकरण करना चाहिए। डॉ. विनय तिवारी ने कहा कि शिक्षक वह है जिसमें ममत्व हो। शिक्षक को मां के समान उन्होंने दर्जा दिया। कहा कि शिक्षक में एक मां के अनुरूप व्यवहार करने का हुनर होना चाहिए, क्योंकि हम केवल शिक्षक नहीं अपितु गुरु की भूमिका में होते हैं। डॉ. मंजू यादव ने कहा कि शिक्षक की भूमिका छात्रों के व्यक्तित्व को निर्माण में महत्वपूर्ण होती है। डॉ. विवेकानंद पांडेय ने कहा कि वैदिक काल से गरू शिष्य परंपरा महत्वपूर्ण है।

महेन में सजा बाबा महेन्द्रानाथ का मंदिर 50051 दीपों से जगमगा उठा मंदिर व पोखरा

इनका संबंध पिता व पुत्र की भांति है। डॉ. बृजेश यादव ने कहा कि आचरण के बिना ज्ञान निरर्थक है। आचरण का निर्माण सबसे महत्वपूर्ण है। हमें गुरु भाव बनाकर रखना होगा, यह हमारी जिम्मेदारी है। छात्र भी जब तक समर्पण की भावना नहीं रखेंगे तब तक उनका व्यक्तित्व विकसित नहीं हो सकेगा। डॉ. सज्जन कुमार गुप्ता ने कहा कि आज के समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी तकनीक सामने है। ऐसे में वर्तमान परिप्रेक्ष्य में शिक्षक की भूमिका काफी महत्वपूर्ण हो जाती है। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती एवं डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र के समक्ष दीपप्रज्जवलन तथा पुष्पार्पण के साथ हुआ। मनोविज्ञान विभाग के विनय कुमार मिश्रा ने मंगलाचरण किया। तत्पश्चात राजनीति विज्ञान एम.ए. तृतीय सेमेस्टर की छात्रा प्रेमा मिश्रा ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया। संचालन राजनीति विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अरविंद कुमार पांडेय ने किया। इस दौरान प्रमुख रूप से डॉ.अविकल शर्मा, डॉ.हसीब, अनूप कुमार गुप्ता, रोहित कुमार, सूर्य प्रकाश तिवारी, महिमा पांडेय, करीना खातून, चंद पांडेय, जागृति उपाध्याय, सहित अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Basant Mishra

Share
Published by
Basant Mishra