शहनेयाज़ अहमद
- Advertisement -
मड़ियाहूं,जौनपुर।स्थानीय कोतवाली परिसर में अ्पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉक्टर शैलेंद्र सिंह द्वारा अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गयाl
बताते चलें कि अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉक्टर शैलेंद्र सिंह को सर्वप्रथम सलामी से सम्मान दिया गया l
एसपी ग्रामीण ने संपूर्ण थाना परिसर का जायजा लियाl अर्धवार्षिकनिरीक्षण के दौरानआर्म अमिनेशन , बैरक ,मेस, अभिलेख, सीसीटीएनएस, तथा साफ-सफाई के मामले में संतोष व्यक्त कियाl
आर्मएमीनेशन तथाअन्य जरूरी चीजों का मिलान किया तथा संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित कियाl
महिला हेल्प डेस्क की एसपी ग्रामीण द्वारा जांच किया गया तथा संतोषप्रद रहाl
कर्मचारियों के समस्या के संदर्भ में जानकारी दी गईl
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ शैलेंद्र सिंह द्वारा अर्धवार्षिक निरीक्षण के दौरान मडियाहू की कार्यप्रणाली काफीसंतोषप्रद रहाl
उक्त अवसर पर क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं अशोक कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक मड़ियाहूं ओम नारायण सिंह, तथा पुलिस बल के जवान मौजूद रहेl