उत्तर प्रदेश

हनुमत जयंती पर अनंत पीठ में किया गया सुंदरकांड का पाठ

बरहज, देवरिया। क्षेत्र के सुप्रसिद्ध मंदिर अनंत पीठ आश्रम बरहज में हनुमत जयंती के अवसर पर हनुमान जी का वैदिक मंत्रों के बीच पूजन कर सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया गया आश्रम के पीठाधीश्वर आञ्जनेय दास जी महाराज ने कहा कि आज हम सभी सनातन धर्मावलंबियों के लिए बड़ा ही महत्वपूर्ण दिन है आज के ही दिन हनुमान जी का जन्म मां अंजना के गर्भ से हुआ था हनुमान जी के बारे में बताया जाता है कि एक हनुमान की पूजा करने से पंच देवता प्रसन्न होते हैं तुलसीदास जी महाराज ने हनुमान चालीसा में वर्णन किया है ‌।और देवता चित न धरही हनुमत सेई सर्व सुख करई।। पूजन के बाद सुंदरकांड पाठ प्रारंभ हुआ इस आयोजन में ओमप्रकाश दुबे , अनुपम मिश्र,अभय कुमार पांडे, विनय कुमार मिश्रा, निखिल द्विवेदी, शिवम पांडे ,आदित्य नारायण पांडे, अनमोल मिश्रा,मानस मिश्र, सहित तमाम भक्तगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में भक्तजनों को प्रसाद वितरित किया गया।

 

Vinay Mishra

Share
Published by
Vinay Mishra