नेपाल सरकार ने बार्डर खोलने सम्बन्धी आदेश किया जारी,नेपाल सरकार के गृह मंत्रालय ने सभी विभागों को दिये निर्देश, मगलवार को नेपाल कैबिनेट ने लिया फैसला,कोबिड नियमो और कुछ शर्तों के साथ खुलेगा बार्डर, आदेश के बाद सोमवार को खुल सकता है सोनौली बार्डर,
जल्द ही खुलेंगे भारत नेपाल के बॉर्डर आमजनमानस के लिए
कोविड -19 के कारण पूरे डेढ़ वर्ष तक बंद रहे भारत-नेपाल बॉर्डर को नेपाल की देउबा सरकार ने शीघ्र ही खोलने का निर्णय ले लिया है। नेपाली मीडिया के अनुसार उक्त जानकारी नेपाल सरकार के प्रवक्ता सह कानून, न्याय तथा संसदीय मामलों के मंत्री ज्ञानेंद्र बहादुर कार्की ने दिया है। यह निर्णय मंगलवार को मंत्रिपरिषद के बैठक में हुए निर्णय में लिया गया। इस संबंध में सबसे अहम भूमिका पर्सा जिला के पर्यटन तथा होटल व्यवसाइयों का बताया जा रहा है, जिन्होंने सोमवार को प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा से मिलकर यह कहा था कि अगर बॉर्डर नही खुलती तो उनके सामने गंभीर समस्या खड़ी हो जाएगी। वैसे भी पर्यटन को लगातार घाटा हुआ है। बताया जा रहा इनके ही प्रयास व कुछ अन्य कारणों से यह निर्णय लिया गया।

फिर से जुड़ेंगे दो सरहदों के बेटी-रोटी के रिश्ते
नेपाल सरकार ने यह निर्णय लिया है कि भारतीय नम्बर वाहन अब पूर्व की भांति आसानी से नेपाल में आ-जा सकेंगे। अगर सबकुछ ठीक रहा तो इस सप्ताह ही बॉर्डर खुल जायेगा। हालांकि अभी पर्सा जिला मुख्यालय में पत्र नही आया है । अभी केवल मंत्रालय से खोलने की अनुमति मिली है। पत्र आते ही तय तिथि से बॉर्डर पर सवारी आसानी से आ-जा सकेंगे।
नेपाल के देउबा सरकार का निर्णय, शीघ्र खुलेंगे बॉर्डर
इस निर्णय के बाद फिर से सीमाई क्षेत्रों में चहलकदमी बढ़ जाएगी। फिर से एक बार-बेटी रोटी का संबंध प्रगाढ़ होगा। लॉक डाउन के कारण संबधों में थोड़ी दूरियाँ बढ़ गयी थी, जो कि अब फिर से करीब आएगी। फिर से इंडो-नेपाली लोग एक टेबल पर बैठ चाय का आनंद लेंगे और अपने रिश्ते को मजबूत बनायेंगे। बॉर्डर खुलने की सूचना पर सीमाई क्षेत्र के सभी लोगों में हर्ष है कि रक्सौल-बीरगंज सहित अन्य सीमा तुरंत खुल जायेगा। उक्त बावत भारत-नेपाल मैत्री संघ के प्रदेश संयोजक महेश अग्रवाल ने बताया कि कुछ दिन पूर्व नेपाल के एक टीवी चैनल में उनका इंटरव्यू आया था, जिसमें उन्होंने टूट रहे बेटी-रोटी के रिश्तों पर दुःख जताया था।साथ ही यह आरोप लगाया कि कुछ बाह्य शक्तियों के कारण बॉर्डर नही खोला जा रहा है, जो कि बिल्कुल ही गलत है।दोनों देश के मैत्री संबध इससे खराब होंगे। जिसके बाद पीएम भी यह सोचने पर मजबूर हुए होंगे। बॉर्डर खुलने की खुशी यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रो. अखिलेश दयाल ने जताते हुए नेपाली कांग्रेस व पीएम को धन्यवाद दिया है।
Discussion about this post