उत्तर प्रदेश

पत्रकारों का उत्पीड़न हो बंद राम जी गिरी

कांग्रेसियों ने दिल्ली में हो रहे पत्रकारों के गिरफ्तारी के विरोध में सौपा ज्ञापन

देवरिया । आज पूरे देश में भाजपा सरकार के जनविरोधी नीतियों को अपने चैनल व अखबार के माध्यम से उठाने वाले न्यूज़ बेबसाइट न्यूज़ क्लिक के खिलाफ व अन्य पत्रकार साथियों के गिरफ्तारी व उत्पीड़न के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष रामजी गिरि के नेतृत्व में राष्ट्रपति महोदय को सम्बोधित पत्रक नायब तहसीलदार को सौंपा।इस दौरान रामजी गिरि ने कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए पत्रकार साथियों का उत्पीड़न बंद होना चाहिए।जिससे कि मीडिया स्वतंत्र रूप से अपने कर्तव्य का निर्वहन कर सके। अगर लोकतंत्र के चौथा स्तंभ ही स्वतंत्र रूप से कार्य नही करेगा तो विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश सुरक्षित नहीं रहेगा।

भाजपा सरकार अपने विरोधियों को लोकतांत्रिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर परेशान कर रही है।यह किसी भी तरह से उचित नहीं है।कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता लोकतंत्र की रक्षा के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार है। ज्ञापन देने वालों में आनंद देव गिरि,वरुण राय,नीलेश त्रिपाठी,सत्यप्रकाश मणि, शाकिर अली,आलोक त्रिपाठी, राजन, सुहैल अंसारी, अवधेश यादव, गोविंद मिश्र,सच्चिदानंद मिश्र, मिर्जा खुर्शेद बेग, मार्कण्डेय मिश्र, प्रेमलाल भारती, सत्यम पांडेय, धनन्जय पांडेय, मधु शर्मा, कमलेश मिश्र, आनंद शंकर,जयप्रकाश पाल,शहनवाज जफर, विनोद दूबे, विजय शंकर, प्रेमचंद प्रजापति, सुनील दूबे, जयप्रकाश मिश्र, मनोज मणि, रामप्रवेश सिंह,पंचानंद मिश्र, शिवशंकर सिंह,शम्भू नाथ दीक्षित ,डॉ चंद्रिका यादव आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।

Bhagavan Upadhyay

Share
Published by
Bhagavan Upadhyay