उत्तर प्रदेश

हरि कथा को श्रावण कर भाव विभोर हुए श्रोता

भाटपार रानी देवरिया।  राजस्थानी शिव मंदिर के प्रांगण में सोमवार से शुरू हुई श्री हरि कथा का शुभारंभ हुआ। जिसमें क्षेत्र , गांव के सैकड़ो लोग उपस्थित होकर भगवान श्री हरि के कथा का रसपान किया। 5 फरवरी 2024 से शुरू हुए। दिव्य ज्योति जागृती संस्थान के नेतृत्व में पांच दिवसीय हरि कथा चल रहे शिव मंदिर के प्रांगण में सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित होकर कथा का श्रवण किया ।श्री हरि कथा के कथावाचक सु श्री शीतला भारती जी ने अपने मृदुल आवाज वह भगवान के कथा को सुना कर पंडाल में आए हुए सभी भक्तजन, श्रोतागण को मंत्र मुक्त कर दिया सभी श्रोतागण बहुत ध्यान से बैठकर कथा का रसपान कर रहे थे । हरि कथा का कलश यात्रा बहुत ही विशाल व भव्य रूप से से निकाला गया । कार्यक्रम के आयोजन मंडल सतीश चंद्र पटेल स्वामी कमल जी स्वामी प्रबुधानंद जी रवि गुप्ता पूर्व विधायक डॉ आशुतोष उपाध्याय राजू सिंह एडवोकेट आदि लोग उपस्थित रहे ।

Pradeep Kumar Maurya

Share
Published by
Pradeep Kumar Maurya