उत्तर प्रदेश

स्वास्थ्य शिविर में लोगों के स्वास्थ्य की हुई जांच

आयुष्मान भारत योजना के छह वर्ष पूरे होने पर स्वास्थ्य केंद्रों पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

देवरिया। आयुष्मान भारत योजना के छह वर्ष पूरे होने पर आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत मनाए जा रहे आयुष्मान पखवाड़े में सोमवार को जिले की सात विधानसभा के सीएचसी और पीएचसी पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा मरीजों की बीपी, शुगर जांच, सिकल सेल एनीमिया जांच, नेत्र परीक्षण, टीबी एवं अन्य स्वास्थ्य जांच की गई और उपचार किया गया। शिविर में लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किए गए तो वहीं वृद्धों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। 

             पथरदेवा सीएचसी पर स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ सांसद शशांक मणि, गौरी बाजार सीएचसी पर सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी, रुद्रपुर सीएचसी पर पूर्व मंत्री व विधायक जय प्रकाश निषाद, सलेमपुर सीएचसी पर मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम, सीएचसी बरहज पर विधायक दीपक मिश्र (साका), सीएचसी भटनी में एमएलसी रतन पाल सिंह, पीएचसी भाटपार रानी में विधायक सभा कुंवर ने किया और कार्यक्रम को सम्बोधित किया। 

              पथरदेवा में शिविर में आए लोगों को सम्बोधित करते हुए सांसद शशांक मणि ने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक पूरे देश में सेवा पखवारा चलाया जा रहा है। इसमें दिव्यांग, वृद्ध व प्रत्येक गरीब के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। सांसद ने कहा कि आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान से आच्छादित पात्र परिवारों को योजना का लाभ लेने के लिए परिवार के प्रत्येक सदस्य के पास आयुष्मान कार्ड होना जरूरी है। 

             सीएमओ डॉ राजेश झा ने कहा कि आयुष्मान योजना में लाभार्थी परिवारों को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर चिन्हित कर परिवार के हर सदस्य को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने का लक्ष्य है। अधिक से अधिक लाभार्थियों को चिन्हित करने का हर संभव प्रयास करते हुए उन्हें आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा । 

           इस अभियान के दौरान विशेष रूप से ऐसे सभी परिवारों को लक्षित किया जाएगा, जिनमें अब तक किसी सदस्य के पास आयुष्मान कार्ड उपलब्ध नहीं हैं और जो अंत्योदय कार्ड धारक परिवार के सदस्य हैं। स्वास्थ्य शिविर में एमओआईसी डॉ प्रभात रंजन, नगर पंचायत अध्यक्ष क्रांति सिंह, रमेश सिंह, संजय सिंह, डॉ सुनील सिंह, डॉ शशिप्रभा, डॉ योगेश, डॉ स्नेहा, स्टॉफ नर्स इविंजलि, बीपीएम नागेंद्र सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

 

The face of Deoria Tfoi