युवराज दत्त विद्यालय में मनाया गया हिंदी दिवस

Updated: 14/09/2023 at 7:42 PM
युवराज दत्त विद्यालय

14 सितम्बर 2023 को युवराज दत्त महाविद्यालय में हिन्दी दिवस मनाया गया। इस पर अवसर मेहाविद्यालय में विचार गोष्ठी तथा कविता पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० (डॉ.) हेमंत कुमार पाल द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया गया। इसके पश्चात परास्नातक की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।

तदुपरांत कार्यक्रम में उपस्थित प्राचार्य महोदय तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत करतल ध्वनि से किया गया। राजनीति विज्ञान के सहायक आचार्य श्री सौरभ वर्मा ने संक्षेप में हिन्दी की सवैधानिक स्थिति पर प्रकाश डाला।बी. ए. पंचम सेमेस्टर के छात्र दुर्गेश चमन द्वारा हिन्दी भाषा के महत्व को दर्शाती हुई कविता प्रस्तुत की गयी। महाविद्यालय के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की संयोजिका प्रो नीलम त्रिवेदी ने राष्ट्र के विकास हेतु हिन्दी के महत्व पर प्रकाश डालने के साथ-साथ स्वरचित कविता सुनायी। प्रो नूतन सिंह ने व्यक्तित्व निर्माण में साहित्य के प्रभाव को रेखांकित किया।

सहायक आचार्य श्री धर्म नारायण ने हिन्दी के प्रचार प्रसार के लिए कार्य कर रही संस्थाओं के विषय के छात्र-छात्राओं को जानकारी दी। इसी क्रम में बी. ए. तृतीय सेमेस्टर की छात्रा काशिफा ने ‘केदारनाथ अग्रवाल’ की कविता ‘वसंती हवा’ का सस्वर वाचन करके सभी का मन मोह लिया। महाविद्यालय के चीफ प्राक्टर प्रो. सुभाष चंद्रा ने हिन्दी भाषा में हो रहे नवीन प्रयोगों की ओर विद्यार्थियों का ध्यान आकर्षित किया। कार्यक्रम के अध्यक्षीय वक्तव्य देते हुए प्राचार्य महोदय ने कहा कि हिन्दी राष्ट्र की आत्मा की अभिव्यक्त्ति है तथा महाविद्यालय हिन्दी के विकास के लिए कृतसंकल्प है।

हिन्दी विभाग प्रभारी श्री देशराज जी ने हिन्दी विभाग द्वारा वर्ष भर चलने वाली गतिविधियों का खाका प्रस्तुत करने के साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित प्राचार्य महोदय, शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं के प्रति आभार व्यक्त किया। उक्त कार्यक्रम में प्रो. डी. के. सिंह, प्रो० विशाल द्विवेदी, प्रो० ज्योति पंत, डॉ डी. एन. मालपानी, डॉ. डॉ अमित ओ. पी. सिंह, डॉ विनोद कुमार सिंह, डॉ. मनोज कुमार, श्री मोहम्मद आमिर श्री रचित कुमार सिंह, श्री विनयतोष गौतम के साथ भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

हिंदी दिवस का हुआ भव्य आयोजन !

Ganesh Chaturthi 2023 : गणेश चतुर्थी का महत्त्व, शुभ मुहूर्त ऐवम पूजन विधि

First Published on: 14/09/2023 at 7:42 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में उत्तर प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India