Updated: 26/11/2023 at 12:45 PM
बलिया। मा० मुख्यमंत्री जी द्वारा अयोध्या से हॉट कुक्ड मील योजना का शुभारम्भ किया गया एवं कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दूरदर्शन एवं अन्य माध्यमों से किया गया। जनपद में शुक्रवार को मा० ब्लाक प्रमुख हनुमानगंज के द्वारा विकास खण्ड हनुमानगंज के प्राथमिक विद्यालय देवकलीके परिसर में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र के 03 से 06 वर्ष के बच्चों को हाट कुक्ड मील योजना के तहत मेन्यू के अनुसार गर्म पका भोजन खिला कर योजना का शुभारम्भ किया गया।
बाल विकास परियोजना पन्दह के अर्न्तगत प्राथमिक विद्यालय बहेडी के परिसर में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र के 03 से 06 वर्ष के बच्चों को हाट कुक्ड मील योजना के तहत मेन्यू के अनुसार गर्म पका भोजन खिला कर योजना का शुभारम्भ ग्राम प्रधान, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम स्थल पर खण्ड शिक्षा अधिकारी पन्दह, बाल विकास परियोजना अधिकारी पन्दह,प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, मुख्य सेविकायें एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहें। इसी प्रकार जनपद में संचालित 17 विकास खण्ड स्तर एवं शहर बलिया के बाल विकासपरियोजना के अर्न्तगत समस्त संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 03 से 06 वर्ष के बच्चों को हाट् कूक्ड मील योजना के तहत मूंग की दाल एवं मौसमी सब्जी युक्त बाजरा की खिचड़ी/मौसमी सब्जी एवं सोयाबीन की बड़ी युक्त तहरी गर्म पका भोजन बच्चों को मा० जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रधान की उपस्थिति में खिलाते हुए योजना का शुभारम्भ किया गया।
हाट्कुक्ड मील योजना के तहत प्राथमिक विद्यालयों से कोलोक्टेड 3366 आंगनबाडी केन्द्रों पर तथा प्राथमिक विद्यालय परिसर से बाहर संचालित नान कोलोक्टेड 105 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 03 से 06 वर्ष के बच्चों को साप्तहिक मेन्यू के अनुसार गर्म पका भोजन खिलाया जायेगा। मौके पर संबधित बाल विकास परियोजना अधिकारी, संबधित खण्ड शिक्षा अधिकारी, मुख्य सेविकायें, प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सहायिकायें उपस्थित रहें।
बाल विकास परियोजना पन्दह के अर्न्तगत प्राथमिक विद्यालय बहेडी के परिसर में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र के 03 से 06 वर्ष के बच्चों को हाट कुक्ड मील योजना के तहत मेन्यू के अनुसार गर्म पका भोजन खिला कर योजना का शुभारम्भ ग्राम प्रधान, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम स्थल पर खण्ड शिक्षा अधिकारी पन्दह, बाल विकास परियोजना अधिकारी पन्दह,प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, मुख्य सेविकायें एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहें। इसी प्रकार जनपद में संचालित 17 विकास खण्ड स्तर एवं शहर बलिया के बाल विकासपरियोजना के अर्न्तगत समस्त संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 03 से 06 वर्ष के बच्चों को हाट् कूक्ड मील योजना के तहत मूंग की दाल एवं मौसमी सब्जी युक्त बाजरा की खिचड़ी/मौसमी सब्जी एवं सोयाबीन की बड़ी युक्त तहरी गर्म पका भोजन बच्चों को मा० जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रधान की उपस्थिति में खिलाते हुए योजना का शुभारम्भ किया गया।
हाट्कुक्ड मील योजना के तहत प्राथमिक विद्यालयों से कोलोक्टेड 3366 आंगनबाडी केन्द्रों पर तथा प्राथमिक विद्यालय परिसर से बाहर संचालित नान कोलोक्टेड 105 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 03 से 06 वर्ष के बच्चों को साप्तहिक मेन्यू के अनुसार गर्म पका भोजन खिलाया जायेगा। मौके पर संबधित बाल विकास परियोजना अधिकारी, संबधित खण्ड शिक्षा अधिकारी, मुख्य सेविकायें, प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सहायिकायें उपस्थित रहें।
First Published on: 26/11/2023 at 12:45 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में उत्तर प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments