उत्तर प्रदेश

अंगुली विहीन दिव्यांग कैसे करे NPCI

 कैसे करे NPCI फिंगर विहिन दिव्यांगों के लिए नहीं है कोई गाइडलाइन

देवरिया जिले के ब्लाक बरहज ग्राम पोस्ट खोरी निवासी मैनेजर गोंड पुत्र जंगल गोंड व रिना गोंड पत्नी मैनेजर गोंड जो 60% पति पत्नी दोनों दिव्यांग हैं, उनके हाथ में हथेली व अंगुली नहीं है। NPCI न होने से थक हार कर पहुंचे। राष्ट्रीय दिव्यांग एकता मंच। उन्होंने आपबीती सुनाई। जबकि सरकार के तरफ से दिव्यांग विभाग के द्वारा सभी लोग को एन पी सी आई बैंक से करने के लिए निर्देश जारी किया गया है, जो इनके लिए दिक्कत का सबब हैं। अपनी मजबूरी को लेकर मैनेजर गोंड एवं उनकी पत्नी ने राष्ट्रीय दिव्यांग एकता मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व क्षेत्रीय पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुरेश प्रसाद को अपनी समस्या से अवगत कराया गया।

उसने बताया कि हम दोनों हाथ से दिव्यांग है। मेरा फिंगर नहीं लग सकता है, ऐसे में हम लोग कैसे अपना NPCI कराएंगे। जबकि हम लोगों के लिए इस तरह का किसी भी बैंक पर इस तरह का सुविधा उपलब्ध नहीं है। वही दिव्यांग विभाग यह जानता है कि अनेकों प्रकार के दिव्यांग लोग होते हैं। इस तरह के दिव्यांग जनों के लिए एन पी सी आई करने के संबंध में कोई गाइडलाइन अभी तक जारी नहीं किया गया है। उसने सरकार से गुहार लगाई ,कि दिव्यांग विभाग एन पी सी आई नहीं होने के दशा मे किसी दिव्यांग साथी को पेंशन से वंचित नहीं किया जाए और इस दशा में जीवित प्रमाण पत्र लिया जाए और उसी को एन पी सी आई माना जाए। राष्ट्रीय दिव्यांग एकता मंच यह मांग करता है कि जिला दिव्यांग समाज कल्याण अधिकारी इस समस्या का निदान करें, बिना हाथ वाले दिव्यांग साथी पेंशन से वंचित न होने पाए। दिव्यांग लोगों ने यह मांग प्रदेश के उपाध्यक्ष राकेश सिंह, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष गिरीश गिरी , राष्ट्रीय महासचिव सत्येंद्र यादव जिला अध्यक्ष अजय कुमार आदि से किया।

Pradeep Kumar Maurya

Share
Published by
Pradeep Kumar Maurya