भाजपा से मिला टिकट तो जीत का बाधुँगा सेहरा – दीपक मिश्र
बिरेन्द्र पाण्डेय/भागलपुर, देवरिया
देवरिया जिले के बरहज विधानसभा के नेता दीपक मिश्र उर्फ शाका ने प्रेस वार्ता मे कहा कि देवरिया जिले का युवा नेता होने के कारण जनता और युवाओ मे मेरी एक अलग पहचान है ज़िसकी वजह से देवरिया जनपद के सभी सीटो पर मैं प्रभाव डालने और भाजपा को मजबूत करने मे सक्षम हूँ भाजपा से यदि मैं टिकट पर चुनाव लड़ा तो जीत का सेहरा बाधने से कोई रोक नहीं सकता मेरे पिता स्व दूर्गा प्रसाद मिश्र देवरिया और कुशीनगर जब एक रहा उस वक्त के जिलाध्यक्ष भाजपा रहे और उनकी पहचान भाजपा के लिए प्रमुख रही l मेरा परिवार सत्ता के लिए कभी भूखा नही रहा मेरे पिता निर्दल चुनाव बरहज बिधानसभा से जीतकर अपनी पहचान कायम किये थे आज मुझे उनकी कमी खल रही है l भाजपा के वरिष्ठ नेता उन्हे पुरा सम्मान देते रहे मैं अपने पिता दूर्गा प्रसाद मिश्र का लक्ष्य हू भाजपा मेरी जननी है वही मेरे जीवन की आशा है l
Discussion about this post