भदोही। ज्ञानपुर तहसील के बेरासपुर गांव में वृहस्तिवार को ज्ञानपुर के उपजिलाधिकारी योगेन्द्र साहू ने बेरासपुर में विभिन्न लोगों के तरफ से आईजीआरएस पर कई गई शिकायत का भौतिक सत्यापन और निस्तारण करने के लिए गांव का राजस्व भौतिक सत्यापन किया। इस दौरान गांव के करीब एक दर्जन लोगों ने अपनी शिकायत लेकर एसडीएम के सामने प्रस्तुत की। सत्यापन के दौरान कई लोगों के मामले का त्वरित निस्तारण किया गया। जबकि अन्य मामलों के लिए राजस्व निरीक्षक और लेखपाल को मामले का सत्यापन करके निस्तारण करने का निर्देश दिया। इस मौके पर राजस्व निरीक्षक रोशन सिंह, लेखपाल राघवेन्द्र सिंह, प्रह्लाद सिंह, ग्राम प्रधान मिथलेश सरोज, कमलेश सरोज समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
Discussion about this post