आरोपियों में पूर्व विधायक विजय मिश्र का नाती भी शामिल।
मनोज मिश्र ने अपने हत्या की आशंका को देखते हुए दर्ज कराया एफआईआर।
15 जुलाई 2022 के मामले के आधार पर पुलिस ने दर्ज की एफआईआर।
गोपीगंज कोतवाली में तीन लोगों के खिलाफ धारा 504 और 506 के तहत दर्ज हुई एफआईआर।
- Advertisement -
भदोही। डीघ ब्लॉक के प्रभारी ब्लॉक प्रमुख मनोज मिश्र ने तीन युवकों द्वारा रेकी करने और जान से मारने की आशंका को देखते हुए गोपीगंज कोतवाली में शिकायत की थी। शिकायत के बाद पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
डीघ ब्लॉक प्रमुख प्रभारी मनोज मिश्र ने दिये शिकायत में बताया कि वह पूर्व विधायक विजय मिश्र के खिलाफ मुकदमें में गवाह और पैरोकार है। जिससे जेल में बंद मनीष मिश्र साजिशन हत्या कराना चाहते है। जिसके क्रम में तीन युवक उनके आवास धनीपुर और रिश्तेदार के घर के पास रैकी करते देखे गये है। जब लोग बाहर निकले तो वे युवक असलहा लहराते हुए भाग खड़े हुए। इसकी शिकायत मनोज मिश्र ने पुलिस से की थी पुलिस ने जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ धारा 504 और 506 के तहत एफआईआर दर्ज करके आगे की कार्यवाही में जुटी है। डीघ ब्लॉक प्रमुख प्रभारी मनोज मिश्र ने ऐसे अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।