अष्टम आयुर्वेद दिवस मनाये जाने के संबध में बैठक,जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

Updated: 07/11/2023 at 6:16 PM
b-siddharthanagar-071123154800

दिवाकर उपाध्याय/सिद्धार्थनगर

  दस नवम्बर 2023 को अष्टम आयुर्वेद दिवस मनाये जाने के संबध में बैठक जिलाधिकारी पवन अग्रवाल की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पवन अग्रवाल को क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं युनानी अधिकारी डाक्टर विजय बहादुर ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 नवम्बर 2023 को अष्टम आयुर्वेद दिवस मनाया जायेगा। छात्रों में आयुर्वेद का प्रचार-प्रसार आयुर्वेद दिवस के माध्यम से छात्र-छात्राओं के माध्यम आयुर्वेद के प्रति जागरूकता हेतु प्रचार-प्रसार कराया जाना, विद्यालयों/महाविद्यालयों में आयुर्वेद सम्बन्धी औषधीय उपवन विकसित किये जाने, चित्रकारी प्रतियोगिता एवं विभिन्न नवाचारों पर प्रतियोगिता, इत्यादि विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना एवं उक्त कार्यक्रम को आर्कषक बनाये जाने एवं अत्यधिक संख्या में प्रतिभागिता सुनिश्चित किया जाना है।

इसके अतिरिक्त व्यवसाय की सम्भावनाओं को विकसित करने हेतु प्रोफेशनल लोगो के मध्य भी जागरूकता उत्पन्न की जायेगी।  किसानों के मध्य राष्ट्रीय औषधि पादप बोर्ड द्वारा विकसित 110 प्रकार के औषधीय पौधों की खेती प्रचार-प्रसार किया जाना इसके अतिरिक्त औषधीय पौधों की खेती, हर्बल कीट नियन्त्रण की आयुर्वेदिक विधियों के बारे में भी किसानों को जागरूक किया जायेगा। जनस्वास्थ्य को बढ़ावा देने में भागीदारी सबसे महत्वपूर्ण पहलू है। इस दृष्टि से लोगों में संतुलित जीवन 03 शैली उचित खान-पान, व्यायाम आदि को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन करना एवं स्वास्थ्य एवं औषधियों के विषय में जनसामान्य को परामर्श दी जायेगी।

आयुर्वेद दिवस हेतु छात्रों में आयुर्वेद से सम्बन्धित विभिन्न प्रकार प्रतियोगिताओं जैसे कला आयुर्वेदिक रैसिपि स्लोगन, पोस्टर आर्ट फिल्म वीडियो स्पीच प्रश्नोत्तरी निबन्ध,माडल मेकिंग कम्पटीशन,वाद-विवाद प्रतियोगिता बच्चों में आयुर्वेदिक थीम पर खेल कार्टून एवं स्टोरी मेंकिग आदि का आयोजन कर एवं विद्यालय एवं शैक्षणिक संस्थानों में हर्बल गार्डन की स्थापना हेतु प्रोत्साहित करें एवं प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रथम द्वित्तीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये जाने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने 10 नवम्बर 2023 को अष्टम आयुर्वेद दिवस के अवसर पर जिला न्यायालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, विकास भवन तथा कलेक्ट्रेट में कैम्प लगाकर लोगो को जागरूक करने हेतु निर्देश दिया गया।इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर नरेन्द्र कुमार वाजपेयी,पी0डी0 नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी,क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं युनानी अधिकारी डाक्टर विजय बहादुर,जिला उद्यान अधिकारी नन्हे लाल वर्मा,जिला कृषि अधिकारी मो0 मुजम्मिल तथा अन्य संबधित अधिकारी आदि उपस्थित थे।

 

 

 

 

First Published on: 07/11/2023 at 6:16 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में उत्तर प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India