रिपोर्टर दीपक शुक्ला बरसठी
रामपुर (जौनपुर ) रामपुर पुलिस ने फर्जी दरोगा को चेकिंग के दौरान किया गिरफ्तार वर्दी व लाल नीली बत्ती का सहारा लेकर करता था सड़कों पर अवैध वसूली जनता में दिखाता था अपना रौब । रामपुर पहुंचे सीओ मडियाहू अशोक कुमार सिंह ने जानकारी देते हुये बताया की रामपुर के पचवल में वाहनों की चेकिंग रही थी,तभी जौनपुर-भदोही मार्ग पर संदिग्ध स्कार्पियो लाल नीली बत्ती आती दिखाई दी । पुलिस ने वाहन रोका तो उसमें बैठे पुलिस वाले से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम शैलेंद्र कुमार भारद्वाज उर्फ संतोष बताया पुत्र स्वर्गी बाबूलाल निवासी ग्राम शीतलटोला पोस्ट आथर थाना नवानगर जिला बक्सर बताया । पुलिस को जब उसपर शक हुआ तो कडाई से पुछताछ की गई तो उसने कबूला की वह जब वर्दी पहनकर जनता के बीच धौंस जमाता था । वर्दी पहनकर रात में ट्रकों को सडकों पर रोक कर चेकिंग के बहाने पैसा वसूली करता था । गिरफ्तार युवक के पास से एक स्कार्पियो झारखंड नंबर JH14A9005 लाल नीली बत्ती,एक हैंडसेट मय चार्जर,2मोबाईल,2सीम कार्ड,10 कार्ड जो अलग-अलग राज्यों के बनवाकर रखा था । गिरफ्तारी टीम रामपुर थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह उपनिरीक्षक शिव प्रकाश पाठक उपनिरीक्षक मोरध्वज दुबे मय हमराह