थाना खीरी क्षेत्र के अंतर्गत-लखीमपुर-सीतापुर राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर ओयल पुलिस चौकी से लगभग 100 मीटर की दुरी पर सुपर किंग ढाबा के निकट लावारिस संदिग्ध अवस्था में यूपी 31.E.0944 बाक्सर सीटी काली मोटर साइकिल पङी मिली वही आसपास के लोगों ने बताया की यह मोटर साइकिल पिछले तीन दिनों से पङी थी उस दोपहिया वाहन आगे की हेङ लाइट हांङी टूटी हुई थी चालका लापता इससे साफ तौर बङी घटना की ओर इशारा कर रही है मोटर साइकिल स्थानीय ग्रामीणों ने इस मामले को लेकर तुरन्त स्थानीय पुलिस को सुचना से अवगत कराया वही संज्ञान मे लेकर मोटर साइकिल को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुटी ओयल पुलिस
Discussion about this post