गोरखपुर । उत्तर प्रदेश के ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भाजपा की शानदार जीत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के सरकार की कल्याण कारी नीतियों के लिए जनता के विश्वास का नतीजा है । जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में 75 में 67 सीटों के एतिहासिक विजय के पश्चात क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भाजपा ने पूरे प्रदेश में अपना परचम लहराया है। उत्तर प्रदेश में 15 जनपद ऐसे है जहां विपक्षी दल समाजवादी पार्टी का खाता भी नहीं खुला हैहै उसमें एक गोरखपुर जनपद भी है। पंचायत चुनावों में चौतरफा कमल खिला है और बहुत सारे सामान्य कार्यकर्ता भी अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख बने हैं। उक्त विचार भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह ने व्यक्त किया । श्री सिंह क्षेत्रीय कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में पत्रकारों से बात कर रहे थे।उन्होंने कहा कि भाजपा ने गोरखपुर क्षेत्र के 147 ब्लॉक प्रमुख सीटों के सापेक्ष 136 पर पर अपने जबकि 1 सीट पर सहयोगी दल को उतारा था जिसमें से 107 सीट पर भाजपा जबकि एक सीट पर सहयोगी दल को जीत मिली है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनने के बाद पहली ही कैविनेट बैठक में 86 लाख किसानों के ऋण माफ़ कर दिए गए, किसान सम्मान निधि को सबसे तेजी से लागू करने वाला प्रदेश बना, आवास, शौचालय व निशुल्क विजली कनेक्शन देने वाला यूपी देश में नंबर एक राज्य बना।
पत्रकार वार्ता के दौरान महगाई के सवाल को सफाई से टाल गये । यह पूक्षने पर कि यूपी में आमचुनाव सन्निकट है गैस , पेट्रोल डीजल कीमतों में बेतहाशा बृद्धि हो रही है।भाजपा महगाई कंट्रोल करने के लिए क्या योजना बना रही है । क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि महगाई भी गंभीर मुद्दा है कोविड की वजह से अभी सरकार का पूरा ध्यान स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने पर है जगह जगह इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है इस पर काबू पाते ही निश्चित तौर पर महगाई को कंट्रोल करने के उपाय किए जाएंगे। पेट्रोल डीजल आदि से होने वाली अतिरिक्त आमदनी का उपयोग स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए किया जा रहा है।
Discussion about this post