द फेस ऑफ इंडिया न्यूज/बसन्त कुमार मिश्र
बरहज। देवरिया कड़ाके की ठंड इस तरह से पड़ रही है कि लोग अपने घरों से नहीं निकल रहे हैं। ठंडी हवा और कोहरा ज्यादा होने के कारण रोडों पर सन्नाटा छाया हुआ है, लेकिन आवश्यक दिनचर्या के लिए लोग अपने घरों से बाहर आ- जा रहे हैं लेकिन जहां तहां देखा जा रहा है कि आज के समय में आलाव ही जीने का सहारा बना हुआ है बरहज तहसील में आए हुए वादकारियों के लिए अधिवक्तागण अपने नियत समय से तहसील पहुंच रहे हैं, लेकिन तहसील परिसर में भी सन्नाटा देखने को मिला यहां पर अधिवक्ता इकट्ठा होकर अलाव तापते नजर आए। इस दौरान वादकारियो के अलावा अधिवक्तागण नागेंद्र सिंह, संतोष सिंह, के सी दीक्षित, सुधीर मिश्र, बिजय बहादुर शर्मा आदि उपस्थित रहे।