शहनेयाज़ अहमद
मड़ियाहूं ,जौनपुर।स्थानीय तहसील अंतर्गत नगर पंचायत मड़ियाहूं मे नगर पंचायत अध्यक्ष/ अधिशासी अधिकारी ने भीषण शीतलहर को देखते हुए सभी सफाई कर्मियों को वर्दी टोपी जूता दस्ताना व सीटी वितरित कियाl
नगर पंचायत अध्यक्ष रुकसाना कमाल व अधिशासी अधिकारी डॉ संजय सरोज ने भीषण शीतलहर को देखते हुए नगर पंचायत के सभी सफाई कर्मचारियों को वर्दी, टोपी, जूता ,दस्ताना, व ,सीटी, वितरित कियाl
उत्तर पश्चिमी नम हवाओं के चलने के बाद अब शीतलहर शुरू होने से गलन काफी ज्यादा बढ़ गई हैl
उक्त अवसर पर नगर पंचायत के सभासद गण ,व समाजसेवी वैस फारुकी,तथा समस्त
- Advertisement -
कर्मचारी गण मौजूद रहेl