खबर बलिया जनपद के रसड़ा से है जहां क्षेत्र के ऐतिहासिक व पौराणिक स्थल लखनेश्वरडीह किला प्रांगण में शिव महापुराण कथा शनिवार से शुरू हुई। कथा से पहले कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें क्षेत्र के सैकड़ो नर-नारी श्रद्धालुजनो ने भाग लिया. श्री शिव महापुराण कथा 12 अगस्त से शुरू होकर 21 अगस्त तक चलेगी। इस दौरान श्रीधाम वृंदावन से पधारे कथा व्यास पंडित आचार्य आकाश कृष्ण शास्त्री जी महाराज के मुखारविंद से शिव महापुराण का वाचन किया जाएगा। कथा शुरू होने से पूर्व शिव मंदिर से विशाल कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा तमसा नदी से जल लेकर किला परिक्षेत्र का भ्रमण करते हुए श्रीहरि विष्णु भगवान व शिव मंदिर पर पूजा अर्चना के साथ कथा स्थल पर जाकर समाप्त हुई। कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाएं जल से भरा कलश सिर पर रखकर चल रही थी। कलश यात्रा में रेंगा कुटी के महंत लाल बाबा, बालक दास जी महाराज, कथा व्यास आकाश कृष्ण शास्त्री जी महाराज, बड़े बाबू चंद्रहंस सिंह, योगी स्वामी, हरिंदर दास, अनिल तिवारी, विनोद तिवारी, पूर्व सैनिक विजय बहादुर चौधरी, लोहा सिंह, संजय शर्मा, सुनील गौड़, पूर्व प्रधान हरिंदर यादव, बब्बन पांडेय, मनु पाल आदि सैकड़ो गणमान्य जन शामिल है रहे थे। कलश यात्रा कथा स्थल पर पहुंचीं।