देवरिया। क्षेत्रीय कार्यालय गोरखपुर के पोस्टमास्टर जनरल द्वारा गोरखपुर क्षेत्र के सभी डाक मंडलों में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर स्वतंत्रता सप्ताह आयोजित करने का निर्देश दिया गया है | इस दौरान विभिन्न तिथियों में अलग-अलग कार्यक्रम या अभियान का आयोजन किया जायेगा | आपको बताते चलें कि दिनांक 5 अगस्त से 10 अगस्त तक स्वच्छता अभियान का आयोजन किया जायेगा जिसके अंतर्गत डाकघरों एवं डाक परिसरों की साफ-सफाई के साथ-साथ पुराने अभिलेखों का नियम संगत निस्तारण भी किया जायेगा |वहीं दिनांक 12 अगस्त को मेल का शत-प्रतिशत वितरण सुनिश्चित किया जायेगा एवं बी० एन० पी० एल०/थोक ग्राहकों के साथ मीटिंग कर उनको दी जा रही सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार के साथ-साथ उनकी समस्यायों का निस्तारण किया जायेगा |
साथ ही दिनांक 13-अगस्त को PLI/RPLI व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए डाक मेले का आयोजन किया जायेगा | इस दिन गोरखपुर क्षेत्र के सभी उप मंडलों में डाक मेले का आयोजन किया जायेगा |इसी प्रकार दिनांक 14- अगस्त को वित्तीय समावेशन के परिप्रेक्ष्य में भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही महिला सम्मान बचत पत्र एवं सुकन्या समृद्धि योजना के तहत विशेष अभियान चलाकर महिलाओं एवं बच्चियों को लाभान्वित करने के साथ-साथ डाकघर बचत बैंक के सभी योजनाओं के खाते खोले जायेंगे | इसके अतिरिक्त प्रधान डाकघर व मुख्य डाकघर के भवनों को लाइटिंग से सजाया जायेगा तथा मेधावी छात्रों एवं मंडल स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया जायेगा | दिनांक 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम एवं वृक्षारोपण का आयोजन किया जायेगा | उसके बाद दिनांक 16 अगस्त को फिलेटली दिवस का आयोजन किया जायेगा |
इस दौरान स्कूली बच्चो को डाकघर भ्रमण कराया जायेगा एवं फिलेटेलिक वर्कशॉप व क्विज का आयोजन भी किया जायेगा | इसी के साथ दिनांक 17 अगस्त को आधार दिवस का आयोजन किया जायेगा जिसके अंतर्गत जन संपर्क अभियान कर अधिक से अधिक आधार कार्ड बनाया जायेगा |