साउथ एशिया चैंपियनशिप में भारत का दबदबा!

Updated: 03/09/2024 at 10:40 PM
India dominates the South Asia Championship!

नेपाल के काठमांडू में स्थित दशरथ रंगशाला नेशनल स्टेडियम में साऊथ एशियन कांम्बैट चैंपियनशिप 2024 का आयोजन 30 अगस्त से 1 सितम्बर तक हुआ। इस तीन दिवसीय इवेंट में भारतीय पहलवानो ने कुल 125पदक जीते पहली बार नेपाल के काठमांडू मे आयोजित साउथ एशियन कांम्बैट चैंपियनशिप में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। साउथ एशियन कॉम्बैट चैंपियनशिप का आयोजन 30 अगस्त से 1 सितंबर तक काठमांडू नेपाल में नेपाल कॉम्बैट फेडरेशन एवं साउथ एशियन कॉम्बैट फेडरेशन के संयुक्त तत्वाधान में संपन्न हुआ जिसमें 8 एशिया देश शामिल हुई। साउथ एशिया के भूटान बांग्लादेश पाकिस्तान श्रीलंका इत्यादि देशों के टीमों ने प्रतिभा किया जिसमें भारत के खिलाड़ियों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप ट्रॉफी भी अपने नाम किया। 

भारत को 1 सितंबर को पहला गोल्ड 24साल के धर्मेंद्र चाहर ने 72kg कैटेगरी में दिलाया. भारत के आगरा से आने वाले धर्मेंद्र ने अफगानिस्तान के तौफीक को हराकर भारत को पहला गोल्ड दिलाया,वही सीनियर वर्ग मे कर्मजीत ने नेपाल के वासुदेव थापा को हराकर भारत के लिए सिल्वर प्राप्त किया,96 के जी में प्रतिक पांडेय ने गोल्ड मेडल ,92 के जी में भारतीय थल सेना के अमित मिश्रा ने कांस्य पदक ,88 के जी में भारतीय थल सेना के विवेक राय ने रजत पदक,एवं वेद प्रकाश यादव ने कास्य पदक प्राप्त किया बालिका जूनियर वर्ग मे भारत के लिए नित्या राय ने भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल दिलाया, वही चंद्र प्रकाश मणि त्रिपाठी ने ब्रॉन्ज जीत कर भारत की झोली में एक और उपलब्धि जोड़ दी , भारत ने 60 स्वर्ण, 40रजत और 25कांस्य प्राप्त कर अंक तालिका मे प्रथम स्थान पर रहा, भारतीय टीम अपने कोच मार्कंडेय तिवारी के कोचिंग मे 60 स्वर्ण सहित 125पदकों के साथ भारतीय टीम सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ लौटी ।

First Published on: 03/09/2024 at 10:40 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में उत्तर प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India