शहनेयाज़ अहमद
- Advertisement -
मड़ियाहूँ ,जौनपुर। नगर में व्यापारियों के हित की रक्षा के लिए सदैव तत्पर हूं और उनके साथ अन्याय नहीं होने दूंगा व्यापारियों की हर समस्याओं का निस्तारण का प्रयास करता रहूंगा।
उक्त बातें उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष और वर्तमान जिला अध्यक्ष हिंदू भान सिंह इंदु ने चिल्ड्रन गाइड हायर सेकेंडरी विद्यालय मड़ियाहूं में तहसील व्यापार मंडल मड़ियाहूं के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए कहा उन्होंने कहा कि वर्तमान में ऑनलाइन व्यवसाय ने व्यापारियों की कमर तोड़ दिया है उस पर जी.एस।टी. की समस्या अलग से है। इन समस्याओं पर प्रदेश स्तर पर नहीं पूरे देश जारी है। हर कोई व्यापारियों का शोषण ही करना चाहता है। मैं विश्वास दिलाता हूं कि व्यापारियों का सम्मान नहीं झुकने दूंगा। उसके उपरांत उन्होंने तहसील व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराया।इस अवसर पर जिला कमेटी तहसील कमेटी से लेकर जनपद के निम्न बाजारों के अध्यक्ष मौजूद रहे। सुरेंद्र सिंह राजू तहसील अध्यक्ष मडियाहूँ व नगर अध्यक्ष राशिद अली हाशमी ,मदनलाल सेठ, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कमला प्रसाद साहू, हीरो बाईक एजेंसी के मालिक नूर अहमद अब्बू,मेराज टीवीएस, रहमत खान , समाजसेवी विराज कुमार शर्मा, अत्ताउल्लाह खान , रमा शंकर जायसवाल, कैलाश जायसवाल , चिल्ड्न गाईड स्कूल के प्रबंधक स्वर्ण सिंह, सुनील कुमार जायसवाल, सिराजुद्दीन अंसारी ,शमीम अहमद एडवोकेट ,शहजाद आलम आजमी, कफील अहमद शाह ,अयाज अंसारी,मेराज अंसारी सहित अनेक व्यापारियों ने मुख्य अतिथि सहित वशिष्ठ अतिथि जिला महामंत्री आरिफ हबीब, संजय कुमार सिंह ,अब्दुल हक अंसारी, अनुराग वर्मा, अजीत गुप्ता, जाफर मसूद, नीरज कुमार ,विनय जायसवाल, विकास कुमार उर्फ विक्की, का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
इसी क्रम में वकार अहमद व मकसूद हसन ने देशभक्ति व स्वागत गीत प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। इसके बाद तहसील अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह उर्फ राजू सहित।
सुरेंद्र कुमार जायसवाल सतपाल सिंह, मेराज अहमद, हाजी नसीम अहमद, हिमांशु विश्वकर्मा, जन्नू राइम, नूर अहमद , ,प्रेमचंद विश्वकर्मा, रमेश चंद, दीपक, मंगलम यादव, विवेक कुमार जायसवाल, मुख्य अतिथि इंदु भान सिंह ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई इस मौके पर कार्यक्रम अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार राधाकृष्ण शर्मा एडवोकेट ने किया तथा कुशल संचालन डॉ वकार व मकसूद हसन ने किया ने किया अंत में कार्यक्रम के आयोजक नगर अध्यक्ष राशिद हाशमी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।