उत्तर प्रदेश

इजराइल सरकार द्वारा भारत सरकार से निर्माण श्रमिकों की आवश्यकता बताई गयी

बरहज।  देवरिया खबर जनपद देवरिया से देवरिया श्रम प्रवर्तन अधिकारी शशि सिंह ने समस्त निर्माण श्रमिक जिनका पंजीयन श्रम विभाग में हुआ है अथवा नहीं हुआ है को अवगत है कि इजराइल में हुए युद्ध से उत्पन्न स्थिति के दृष्टिगत इजराइल सरकार द्वारा भारत सरकार से निर्माण श्रमिकों की आवश्यकता बताई गयी है, ऐसे निर्माण श्रमिक जिन्हें सिरेमिक टाइल्स, प्लास्टरिंग, फ्रेम वर्क, शटरिंग, कार्पेन्टर, आयरन बेल्डिंग, राजमिस्त्री का कार्य जानते है तथा जिन्हे 02 या 03 वर्ष का कार्य का अनुभव है एवं जिनकी आयु 21 वर्ष से 45 वर्ष के मध्य हो, बेसिक अंग्रेजी की जानकारी, बोलना / समझना, निर्माण की ड्राइंग पढ़ने की जानकारी हो, को इजराइल भेजा जाना है, जिसमे लगभग रु0-1,37,260-00 प्रतिमाह सेलरी दिया जाना है।
श्रमिकों को इजराइल में निवास / रोजगार दिये जाने की कार्यवाही कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार के अधीन कार्यरत एजेन्सी एन०एस०डी०सी० इन्टरनेशनल (नेशनल स्किल डेवेल्पमेण्ट कार्पोरेशन इण्टरनेशनल) व इजराइल सरकार के अधीन कार्यरत एजेन्सी पी०आई०बी०ए० (पापूलेशन, इमिग्रेशन एण्ड बोर्डर अथारिटी) के द्वारा की जायेगी। इच्छुक पात्र अभ्यर्थी द्वारा आवेदन किये जाने पर सम्पूर्ण सूचना एन०एस०मडी०सी० के माध्यम से पी०आई०बी०ए० को उपलब्ध करायी जायेगी। पी०आई०बी०ए० द्वारा अभ्यर्थी का समस्त अभिलेख जैसे नाम पता उम्र एवं सम्बन्धित दस्तावेज यथा पासपोर्ट आदि की पुष्टि की जायेगी। सूचनाओं के पुष्टि के पश्चात अभ्यर्थी का प्रेक्टिकल टेस्ट व मेडिकल टेस्ट लिया जायेगा। श्रम एवं सेवायोजन विभाग तथा एन०एस०डी०सी० के माध्यम से व्यावसायिक शिक्षा एवं प्राविधिक शिक्षा विभाग के समन्यव से टेस्टिंग सेण्टर का निर्माण होगा जहाँ प्रतिदिन 500 अभ्यर्थियों का परीक्षण होगा। चयनित होने पर प्रीडिपार्चर ट्रेनिंग भी दी जायेगी। आवेदन करने वाले श्रमिक का कान्ट्रेक्ट कम से कम 01 वर्ष तथा अधिकतम 05 वर्ष का होगा। भारत आने जाने की सुविधा अवकाश लेकर स्वयं के व्यय पर होगी। सामाजिक सुरक्षा के अन्तर्गत चिकित्सा बीमा तथा प्रवासी भारतीय बीमा योजना 2017 की सुविधायें दी जायेंगी।
श्रमिक यदि वे इजराइल जाकर काम करने की इच्छुक हो अपना बायोडाटा व आधार कार्ड कार्यालय सहायक श्रम आयुक्त विकास भवन परिसर, देवरिया में जमा किया जा सकता है।

मइल प्रभारी निरीक्षक ने किया बरठा चौराहे का फ्लैग मार्च

Basant Mishra

Share
Published by
Basant Mishra