Updated: 26/08/2023 at 8:46 PM
बृजेश कुमार तहसील वासी। आदर्श नगर पालिका परिषद वासी में जिस तरह से आदर्श नाम रखकर नगर पालिका का काम हो रहा है वह समझ से परे हैं विगत नगर पालिका चुनाव के पहले से ही मोहल्ला आर्य नगर स्थित सोलर लाइट जलने का नाम ही नहीं ले रही है नए सभासद का चुनाव हो गया है नए अध्यक्ष का गठन हो गया है उसके बाद भी आदर्श नाम से विख्यात हमारी पालिका सोलर लाइट को ठीक करने का काम नहीं कर पा रही है नगर पालिका मूक दर्शक बनकर सिर्फ हीला हवाली कर रही है अपने-अपने कर्तव्यों के प्रति नगर पालिका कब आर्य नगर की तरफ देखेगी यहां की जनता सोचती चली जा रही है राहगीर काफी परेशान है पिछले कार्यकाल में आदर्शवाद के नाम से आर्य नगर को जाना जाता था लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं प्रतीत हो रहा है अवार्ड निवासियों में विजय कुमार,आकाश कुमार, कन्हैयालाल, सुरेश चंद्र गौड़, आदि से बात करने के बाद पता चला की समस्या जस की तस बनी हुई है। फोन पर नए सभासद से बात करने के बाद पता चला कि कुछ तकनीकी खराबी होने का नहीं चल पा रहा है।
First Published on: 26/08/2023 at 8:46 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में उत्तर प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments