नगर/तहसील में रही जन्माष्टमी की धूम

Updated: 07/09/2023 at 7:39 PM
जन्माष्टमी की धूम

तहसील वासी। आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी के जन्मोत्सव पर पूरा नगर तहसील आसपास के गांव चौराहे जैसे की गोनहा,सकार पार, पथरा बाजार मिथुला बाजार नरकटिया वासी नगर के मोहल्ले श्याम नगर ,आर्य नगर, पंतनगर आदि वार्डों में भगवान श्री कृष्ण की झांकियां बहुत ही मनोरम रूप से सजाई गई बासी कोतवाली में भगवान श्री कृष्ण की जन्माष्टमी के अवसर पर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त के बीच कोतवाली के आसपास मेले जैसा वातावरण बना रहा ।लोग अपने बच्चों को मिठाई खिलौने इत्यादि देकर मेले का लुफ्त उठाते नजर आ रहे थे और कोतवाली थाना वासी में मनमोहक झांकी भगवान श्री कृष्ण का दर्शन करते रहे इसी क्रम में लोग अपने बच्चों को कान्हा का रूप धारण करवाया एक विशेष फोटो वायरल चल रही है जिसमें एक भक्त ने अपने जुड़वा बच्चों को कान्हा के रूप में सजाया है। छोटे बच्चे रात 12:00 बजे के इंतजार में लगे हुए हैं कि हम आज अपने हैप्पी बर्थडे की तरह भगवान श्री कृष्ण का हैप्पी बर्थडे मनाएंगे और खूब मिठाईयां खाएंगे।

First Published on: 07/09/2023 at 7:39 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में उत्तर प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India