देवरिया जनपद के भाटपार रानी तहसील स्थित बनकटा विकास खण्ड में आने वाले बनकटा थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भुंडवार निवासी भवानी पाण्डेय के पौत्र जयंत पाण्डेय भारतीय सेना एनडीए में चयनित हुए हैं। वहीं पोते की इस उपलब्धि से परिजन एवं उनके जानने एवं चाहने वालों में खुशी की लहर व्याप्त है वहीं युवक जयंत पांडेय ने भारतीय सेना के अंतर्गत अपना खुद का चयन करा कर अपने पूरे क्षेत्र एवं ग्राम भुंडवार का मान बढ़ाया है। उनके इस उपलब्धि से लोगों में खुशी माहौल है वहीं जयंत पांडेय की प्रारम्भिक शिक्षा अपने ही ग्राम में स्थित परिषदीय विद्यालय में पूरी की है।
जबकि 9 से लेकर 12 वीं तक की शिक्षा वाराणसी में की है। वहीं इनके पिता वर्तमान समय में बनारस में पुलिस विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं जबकि इनकी माता ममता पाण्डेय गृहणी हैं। जयंत पाण्डेय का कहना है कि अपने दादा भवानी पाण्डेय एवं पिता व चाचा के प्रेरणा से ही देश सेवा की भावना हममें जागृत हुई।जो वर्तमान समय में फलीभूत हुआ है। वहीं इनके उनके चाचा डॉ निगम पाण्डेय कामेश्वर सिंह दरभंगा विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के रूप में तैनात हैं जबकि उनके दूसरे चाचा धुरेंदर पाण्डेय उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अधीन कार्यरत हैं एवं सबसे छोटे उदय प्रकाश पाण्डेय बरेली में इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। इनके चयन पर गांव के ग्राम प्रधान विजय पाण्डेय, जयराम पाण्डेय परिषदीय शिक्षक ओंकार पांडेय द्विजेंद्र पाण्डेय सहित गांव के लोगों ने बधाई दीं।