उत्तर प्रदेश

देवरिया आईटीआई कैम्पस में 11 जुलाई से निःशुल्क रोजगार मेला का आयोजन

देवरिया, 
देवरिया जिला सेवायोजन अधिकारी रोहन अपूर्व सिन्हा ने बताया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय देवरिया आई० टी० आई० कैम्पस में 11 जुलाई को पूर्वाह्न 10:00 बजे से निःशुल्क रोजगार मेला आयोजित है। अभी तक निजी क्षेत्र की कम्पनी काशी एग्रो बायो टेक्नोलॉजी प्रा०लि०,पीपल ट्री आँनलाइन प्रा०लि०, पशुपतिनाथ बायोटेक्नैलाजी प्रा०लि० द्वारा प्रतिभाग करने हेतु ऑनलाईन आवेदन किया जा चुके हैं, जिनके द्वारा विभिन्न पदों पर कैम्पस चयन किया जायेगा।
रिक्त पदों हेतु न्यूनतम शैक्षिक योग्यता कम से कम हाईस्कूल उत्तीर्ण तथा आई०टी०आई० पास एवं आयु सीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित किया गया है उपर्युक्त योग्यता एवं आयु वर्ग के इच्छुक पुरुष अभ्यर्थी rojgaarsangam.up.gov.in पर अपना पंजीकरण कर 11 जुलाई, 2024 को 10:00 बजे अपना रेज्यूम (बायोडाटा) के साथ रोजगार मेला में भाग ले सकते है। चयनित अभ्यर्थियों को मासिक वेतन लगभग रू0 8500/- से 15500/- के मध्य होगा। रोजगार मेला में सम्मिलित होने हेतु कोई मार्ग-व्यय देय नहीं होगा। विस्तृत जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी इस कार्यालय में सम्पर्क कर सकतें हैं।
रोजगार मेला पूर्णतः निःशुल्क है, प्रतिभाग करने या चयन होने एवं उसके उपरान्त भी किसी प्रकार का कोई धनराशि देय नहीं है। यदि किसी के द्वारा धनराशि मांगी जाती है तो जिला सेवायोजन कार्यालय, देवरिया को सूचित करें। 

Basant Mishra

Share
Published by
Basant Mishra