जिला स्तरीय जूनियर हैण्डबाल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Updated: 22/01/2024 at 6:06 PM
IMG-20240122-WA0012
बरहज देवरिया । जनवरी।रविन्द्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम देवरिया में आज विकसित भारत संकल्प यात्रा के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय जूनियर बालक हैण्डबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।  
          प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि डा० आनन्देशवर पाण्डेय महासचिव उ०प्र० ओलम्पिक संघ के द्वारा किया गया। जिनका स्वागत राज नारायण प्रसाद क्रीडाधिकारी देवरिया एवं अमरनाथ त्रिपाठी अध्यक्ष जिला हैण्डबाल संघ देवरिया ने बुके तथा अंग वस्त देकर सम्मानित किया।
      मुख्य अतिथि ने खिलाडियो से कहा कि आप जितना मेहनत करेगे, उतना ही आगे बढेगे, खिलाडियों को कभी भी किसी खिलाड़ी से भेदभाव नही करना चाहिये । हैण्डबाल का पहला मैच देवरिया हैण्डबाल और सनविम देवरिया के बीच हुआ देवरिया ने एक तरफा मैच में सनविम को 11-2 के स्कोर से हराया। दूसरा मैच जी०आई० सी और स्टेडियम ब्लु के बीच खेला गया जिसमें स्टेडियम ब्लु ने जी०आईसी को 3-2 से हराया। तीसरा मैच एमके स्पोटिंग और राजस्थान ट्रायल के बीच खेला गया जिसमें एमके स्पोटिंग ने राजस्थान टायल को 3-1 से हराया। पहला सेमीफाइनल में देवरिया हैण्डबाल और देवरिया क्लब के बीच खेला गया जिसमें देवरिया हैण्डबाल 11-1 से विजेता रही। दुसरा सेमीफाईनल एमके स्पोटिंग और स्टेडियम ब्लु के बीच खेला गया। जिसमें स्टेडियम ब्लु ने 2-0 विजयी रही। फाईनल मैच देवरिया हैण्डबाल और स्टेडियम ब्लु के बीच खेला गया। जिसमें देवरिया हैण्डबाल टीम 10-0 से विजयी रही।
       उक्त प्रतियोगिता के विजेता / उपविजेता खिलाड़ियों को अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौरव श्रीवास्तव एवं उपजिलाधिकारी सदर विपिन द्विवेदी द्वारा पुरस्कृत किया गया।
        इस अवसर पर मो० अकरम सिद्धिकी, जफर मंसुर, दिवाकर मणि त्रिपाठी हैण्डबाल प्रशिक्षक, गिरीश चन्द सिंह लालू सिंह यादव, अवधेश यादव, शकील अहमद, विजय कुमार पाल, मनोज कुशवाहा अभिमन्यु सिंह रिन्कु अशोक कुमार सिंह, सुरेन्द्र शुक्ला, हरिश शर्मा, अमर मणि त्रिपाठी आदि ने प्रतियोगिता को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
 
First Published on: 22/01/2024 at 6:06 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में उत्तर प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India