उत्तर प्रदेश

हाथी-घोड़ा व गाजे-बाजे के साथ निकली कलश यात्रा

 देवरिया शहर में आयोजित भागवत कथा के लिए रविवार को कलश यात्रा निकली गई । हाथी घोड़े, बैंडबाजा के साथ निकली यात्रा में महिला श्रद्धालु कलश लेकर चल रही थी।यात्रा न्यू कॉलोनी शनि सिद्धेश्वर नाथ शिव मंदिर गरुड़पार से संस्कृत महा विद्यालय , कोतवाली चौराहा होते अमर ज्योति पहुंची,। यात्रा में शामिल महिलाएं मंगल गीत गा रही थीं, जबकि श्रद्धालु जयकारे लगा रहे थे। वहीं युवाओं की टोली बैंडबाजे की धुन पर थिरकते चल रही थी। आयोजक पंडित रमेश दुबे जी ने बताया की श्री शनि सिद्धेश्वर नाथ मंदिर द्वारा 29 जुलाई से 5 जुलाई तक साय 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन किया गया है साथ ही कथा वाचक अयोध्या से शुश्री अंजलि द्विवेदी द्वारा भगवान कथा का वाचन होगा । साथ ही साथ जानकारी दी की कथा की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं मौसम को ध्यान में रखते हुए वाटरप्रूफ टेंट लगाया गया है। पंडित रमेश दुबे जी ने सभी नगर वासियों को कथा में पहुंचने के लिए आहवान किया। यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे।

The face of Deoria Tfoi

Share
Published by
The face of Deoria Tfoi