उत्तर प्रदेश

कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर सरयू तट पर श्रद्धालुओं ने किया स्नान दान

बरहज, देवरिया। अति प्राचीन नगर बरहज मां सरयू के तट पर पूर्ण रुप आध्यात्मिक छटा को विखेरती दिव्य घाट पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं का रात्रि 3:00 बजे से ही स्नान दान का कार्यक्रम प्रारंभ हो गया। इस कार्तिक पूर्णिमा के पर्व पर दूर दराज के ग्रामीण इलाकों से श्रद्धालुओं का आना हुआ जिससे पूरा बरहजनगर भीड़ से भर उठा पूर्णिमा तिथि पर श्रद्धालुओं द्वारा स्नान दान का क्रम दिन में 3:00 बजे तक चलता रहा लगभग 80000 से 1 लाख के बीच लोगों ने सरयू में स्नान किया मेले की पूरी व्यवस्था नगर पालिका परिषद गौरा बरहज अध्यक्ष श्वेता जायसवाल एवं श्याम जायसवाल नगर पालिका कर्मचारीयों स्थानीय शासन और प्रशासन के अलावा बाहर से भी फोर्स मंगाई गई है जो पूरे मेले को शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कर रही है मेले में क्षेत्राधिकार राजेश सिंह बरहज , उप जिला अधिकारी अवधेश निगम, तहसीलदार बरहज थाना अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, उप निरीक्षक एस एन राय, करुणेश राय, सदानंद यादव, कांस्टेबल अजय यादव मनीष रितेश सहित पुलिस प्रशासन के लोग काफी संख्या में उपस्थित रहे।

Vinay Mishra

Share
Published by
Vinay Mishra