मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय तहसील अंतर्गत श्रम प्रवर्तन अधिकारी मड़ियाहू सुश्री रीना ने मड़ियाहूं के व्यापारी बंधुओं से अपील की है कि सहायक श्रम आयुक्त जौनपुर गौतम गिरी के आदेशों का शत-प्रतिशत पालन करें तथा सप्ताहिक बंदी बृहस्पतिवार के दिन समस्त दुकानों को बंद रखेंl
श्रम प्रवर्तन अधिकारी मड़ियाहू सुश्री रीना ने बताया कि साप्ताहिक बंदी बृहस्पतिवार के दिन अपनी दुकानें बंद रखेंl
अन्यथा की स्थिति में उसे शासन की अवहेलना माना जाएगाl ऐसी स्थिति में मैं स्वयं के लिए उत्तरदाई होंगेl