देवरिया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की पहल पर प्रतीकात्मक रूप से जिले की कमान संभाल रही पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज, देवरिया की छात्रा खुशी मणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में आज आगामी दो अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती को समारोह पूर्वक मनाने के संबन्ध में एक आवश्यक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक को संबोधित करते हुए खुशी मणि त्रिपाठी (प्रतीकात्मक डीएम) ने महात्मा गांधी द्वारा अपनाये गए अहिंसा के मार्ग के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में अहिंसा की ताकत को प्रदर्शित किया जाए। खासकर युवाओं को अहिंसा के मार्ग के विषय में बताया जाए जिससे युवा पीढ़ी में बढ़ती उग्रता की प्रवृत्ति को नियंत्रित किया जा सके।
बस्ती (परशुराम चौक सी० सी० रोड) की सफाई कार्य, 10बजे से जिला कारागार में स्वास्थ्य परीक्षण, साक्षरता सामग्री का कैदियों में वितरण (50 कैदियों को) किया जाएगा। 10.30 बजे जनपद में स्वास्थ क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मी/सामाजिक कार्यक्रर्ता, पुलिस कर्मी एवं रक्तदान करने वाल2 अक्टूबर के पूर्वाह्न में स्थलीय निरीक्षण किया जायेगा। सबसे अच्छी सफाई करने वाले नायको को अध्यक्ष/प्रशासक द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा। बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी जेआर चौधरी, एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव सहित समस्त जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद थे।