उत्तर प्रदेश

बच्चे पस्त अधिकारी मस्त ,बच्चो की जिंदगी के साथ खिलवाड़

सरकार से मोटा पैसा लेकर सरकार को भी लगाते हैं पलीता.सरकार को ही करना होगा गंभीरता पूर्वक विचार/ मंथन

सड़कों पर दिनभर कूड़ा बीनते व छोटी छोटी उम्र में नशा करते बच्चें

दिवाकर उपाध्याय, सिद्धार्थ नगर:- सरकार द्वारा बाल श्रम व बाल यौन शोषण को रोकने के उद्देश्य से बहुत से प्रयास किए जाते हैं तथा ऐसी योजनाएं चलाई जाती है जिससे बच्चों का पुनर्वास हो सके बहुत बड़ी संख्या में ऐसे भोले मासूम बच्चे भी हैं जो सड़कों पर दिनभर कूड़ा बीनते हैं और छोटी छोटी उम्र में नशा करते हैं आए दिन सड़कों के किनारे और अब तो चौराहों पर भी ऐसे बच्चे मिलना आम बात है जो खतरनाक नशा करके अपना जीवन तबाह और बर्बाद कर रहे हैं जबकि कहा जाता है कि बच्चे ही इस देश के कर्णधार हैं और आगे चलकर देश कि निर्माण करेंगे “लेकिन नशे के मामले में हालात दिन प्रतिदिन खराब होते जा रहे हैं” दिन हो या रात हो ऐसे बच्चों की संख्या किसी भी कीमत पर कम होती दिखाई नहीं दे रही है यदि यही हालात रहे तो आने वाली पीढ़ी को नशे की इस बर्बादी से बचाना बहुत मुश्किल काम हो जाएगा सरकार तो अपने समय से बेहतर करने की कोशिश करती है और योजनाएं चलाई जा रही हैं *लेकिन योजनाएं एवं ऐसी समितियां जिनके ऊपर जिम्मेदारी होती है वह भी इसमें अच्छी खासी तनख्वाह और रकम लेने के बाद भी अपने कर्तव्य से पूरी तरह निष्क्रिय से रहते हैं तथा उनकी सक्रियता केवल फोटो खिंचवाने तक ही सीमित रहती है और वह ऐसी ही सस्ती लोकप्रियता के चलते प्रचार-प्रसार करके यह दिखाने की कोशिश करते हैं कि वह इस मुद्दे पर बहुत बड़ा काम कर रहे हैं* जबकि सच्चाई इसके बिलकुल विपरीत है यदि हम अपने शहर की बात करें तो यहां पर किसी को यह भी नहीं पता कि बच्चों के कल्याण एवं पुनर्वास के लिए कोई समिति भी काम कर रही है नहीं कोई कार्यालय दूर दूर तक नजर आता है और ना ही कोई बोर्ड और कहीं छुप कर बैठे हो और काम करते हो तो कुछ नहीं कहा जा सकता वास्तविकता को देखते हुए काम करने की बहुत जरूरत है और ऐसे लोगों को टीम में लाया जाए जो जमीनी हकीकत को समझकर ऐसे बच्चों के हित में काम कर सके सरकार के द्वार सरकार द्वारा चलाई जा रही समितियों की जिम्मेदारी जिन जिम्मेदारों को सौंपी गई है उनकी निष्क्रियता विमुखता को लेकर चर्चा भी होती हैं और शिकायतें भी लेकिन किसी पर कोई प्रभाव पड़ता नजर नहीं आता है मानो यह सब कुछ भ्रष्ट व्यवस्था का हिस्सा बन चुका हो जबकि सरकार अपने स्तर से ऐसी समितियों के संचालकों सदस्यों को बाकायदा वेतन आदि भी देती है लेकिन इसके बावजूद भी इनका कहीं कोई भी अस्तित्व नजर नहीं आता है इस संदर्भ में सरकार को ही गंभीरता पूर्वक विचार मंथन करके बच्चों के शोषण पुनर्वास आदि के लिए सोचना होगा ताकि बच्चों का भविष्य बर्बाद होने से बचाया जा सके।
श्रम प्रवर्तन अधिकारी डा0 उज्जवल त्रिपाठी से बात करने पर उन्होंने बताया कि केवल बाल श्रम ही हमारे विभाग के अन्तर्गत आता है हम लोगो ने इस वित्तीय वर्ष में 20 नियोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई किया है

प्रकरण महिला कल्याण विभाग/ प्रोवेशन आफिस से सम्बन्धित है जिला प्रोवेशन अधिकारी डा0 विनोद राय को फोन करने पर बोले कि अभी हमारे पास समय नहीं है*

 

Diwakar Upadhyay

Share
Published by
Diwakar Upadhyay