उत्तर प्रदेश

आकाशीय बिजली गिरने से कोइलावीर बाबा का मन्दिर क्षतिग्रस्त

भागलपुर देवरिया। मईल थाना क्षेत्र के कालीचरण घाट पर आज आकाशीय बिजली गिरने से कोइलावीर बाबा के मन्दिर का गुंबज क्षतिग्रस्त हो गया।
आज घनघोर बारिश , आकाशीय बिजली की आवाज ने लोगों के अन्दर भय उत्तपन्न कर दिया। इसी बीच आकशीय बिजली गिरी जिसने मंदिर को क्षति ग्रस्त कर दिया। शुक्र है कि किसी रिहायशी मकान पर नहीं गिरी। कोई जनहानि नहीं हुई। आस पास के लोगों का कहना है कि इस तरह लगातार बीस मिनट तक बिजली गिरने का केन्द्र बना रहा यह मंदिर। प्रभु वर्मा, दशरथ सहनी, दिनेश सहनी, भगवान दास, रानी देवी, शिव मंदिर के पुजारी घनघोर बारिश में बिजली गिरते देख भयभीत हो गए।यह कोइलावीर बाबा का मंदिर निषाद समाज द्वारा बनवाया गया है जिसकी न्यू 1962 में रखी गई थी यहां निषाद समाज के लोग पूजा अर्चना करते हैं या उनकी आस्था का केंद्र है जिस पर आज अकाशी बिजली गिरी क्षति पहुंची।

TFOI Web Team

Share
Published by
TFOI Web Team