Kopaganj Police
कोपागंज/ मऊ पुलिस द्वारा बलात्कार के आरोप में फरार चल रहे तीन अभियुक्त की गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कोपागंज पुलिस को एक बड़ी कामयाबी तब मिली जब रात्रि के समय चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग करते समय मुखबिर से सूचना मिली कि कोपागंज जनपद मऊ भदसा मनोपुर तिराहा के पास सड़क के किनारे अभियुक्त खड़े हैं। जो कहीं जाने की फिराक में है। मुखबिर की सूचना पर अब्दुल नादिर पुत्र इश्तियाक निवासी ग्राम चक भदसा, उम्र 23 वर्ष, एजाजुलहक उर्फ रियाजुलहक पुत्र अनुलहक उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम चक भदसा, रफीक पुत्र वकील निवासी ग्राम चक भदसा अभियुक्त को पुलिस टीम प्र०नि० नवल किशोर सिंह थाना कोपागंज जनपद मऊ उप निरीक्षक हरकेश विकास कुमार कैलाश जायसवाल कांस्टेबल संदीप कुमार अवधेश कुमार शिव बच्चन यादव विजय विश्वकर्मा थाना कोपागंज जनपद मऊ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को भदसा मानोपुर तिराहे पर करीब 10 बजे गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में ले लिए। यह सब है आरोपी पास को एक्ट तथा विभिन्न धाराओं में वांछित चल रहे थे ।