*गरीब कल्याण दिवस पर कुंस मेला समारोह का* *आयोजन किया गया*
तहसील बरहज जनपद देवरिया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि समारोह पर बरहज ब्लॉक परिसर में गरीब कल्याण कुंस मेला का आयोजन किया गया। जिसमें गरीबों को जानकारी हेतु तमाम तरह के शिविर लगे हुए थे जैसे। पशुधन विभाग, किसान सेवा समिति, खाद एवं रसद विभाग, बाल कल्याण विभाग, आयुष्मान भारत, कोवीड टीकाकरण, सिंचाई विभाग, इस अवसर पर बरहज सिंघेश्वरी इंडियन गैस सर्विस की तरफ से गरीबों को फ्री उज्जवला गैस कनेक्शन के लिए प्रोत्साहित एवं जानकारी दी गई। जहां भारत में बहुत से ऐसे गरीब महिलाएं हैं जो ईंधन की कमी से आज भी लकड़ियों पर खाना बनाती हैं शासन की इस सराहनीय कदम से फ्री उज्जवला गैस कनेक्शन मिलने से तमाम गरीब महिलाओं को इससे राहत मिली है। चंद्र प्रकाश पांडे, शुभम कुमार जायसवाल, ने उज्जवला फ्री गैस कनेक्शन के बारे में मेले में आई बहुत से गरीब महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें इसके बारे में सही जानकारी दी।
Discussion about this post