भदोही। गोपीगंज क्षेत्र के कौलापुर में एक प्रतिष्ठान में दहेज और समाज में फैली कुप्रथाओं को लेकर जनपद के खास लोगो की एक संगोष्ठी आयोजित की गई। जहां पर लोगो ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। और समाज में फैली कुरीतियों को सामूहिक रूप से समाप्त करने में अपनी अहम भूमिका निभाने की बात कही। संगोष्ठी में लोगो ने अपने विचारों के अलावा कुछ गीत भी प्रस्तुत किये जो मौजूद लोगो के दिल को झू गया। संगोष्ठी में राधेकृष्ण तिवारी का दहेज विरोधी गीत लोगों के आंखों में आंसू ला दिया। हालांकि इस दौरान अंकित पाण्डेय ने भी अपने गीतों के माध्यम से मौजूद लोगो को संदेश दिया। संगोष्ठी में वर्तमान शिक्षा पद्धति में सुधार, बच्चों में शिक्षा के साथ संस्कार, परिवार और समाज में आपसी एकता बढाने पर जोर तथा समाज में फैली कुरीतियों को समाप्त करने की चर्चा की गई। इस संगोष्ठी में विभिन्न क्षेत्रों से आये लोग जिसमें अश्वनी चतुर्वेदी, विनोद मिश्र, पवन पाण्डेय, विक्की सिंह, अंकित पाण्डेय, मनीष पाण्डेय, अभिनव पाण्डेय, सत्यम पाण्डेय, राजेश मिश्रा, दिव्यम पाण्डेय, प्यारेलाल समेत काफी लोग मौजूद रहे।
Discussion about this post