उत्तर प्रदेश

ट्रैक्टर के नीचे दबने से मजदूर की मौत !

भागलपुर/ देवरिया। मईल थाना क्षेत्र के भागलपुर में ट्राली द्वारा गिट्टी बालू लाद कर ले जा रहे थे। जिसे ट्राली से गिर कर कन्हैया प्रसाद नाम के एक युवक की दब कर मृत्यु हो गई। आपको बता दे कि शुक्रवार को भागलपुर के कन्हैया प्रसाद रोजमर्रा की भांति गिट्टी , बालू की दुकान पर कार्यकर्ता था, वहां से बालू , गिट्टी, सीमेंट लाद कर ट्रैक्टर से धकपुरा ले जा रहा था। जहां रास्ते में किसी कारणवश ट्राली से गिर गया और ट्राली उसके ऊपर चढ़ गई, और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सूचना पाते ही मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। और पोस्मार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया।

प्रत्यक्ष दर्शनों के अनुसार पहिए के नीचे उसका गर्दन और सर आ गया उसके बाद उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। कन्हैया प्रसाद मजदूरी का कार्य करते थे उनके पिता खूब लाल प्रसाद राज मिस्त्री का काम करते हैं। ये चार भाई थे।पोस्टमार्टम के बाद केशव के शव को भागलपुर लाया गया और उनका अंतिम संस्कार भागलपुर के कालीचरण घाट पर कर दिया गया।

Pradeep Kumar Maurya

Share
Published by
Pradeep Kumar Maurya